उदयपुर : हाथीपोल थाना क्षेत्र स्थित मधुबन में सेजवान एक्सप्रेस नामक रेस्टोरेंट पर गत 14 मई की मध्यरात्रि को कुछ अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया. रेस्टोरेंट संचालक महावीर सिंह आसिया ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो-तीन लड़के स्कूटी और दो-तीन लड़के मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे, जिनके पास तलवार और हॉकी स्टिक जैसे हथियार थे.
रिपोर्ट के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार एक युवक रेस्टोरेंट के अंदर घुसकर कर्मचारियों को गाली देने लगा और तीन-चार दिन पहले हुई कहासुनी का हवाला देते हुए धमकी दी। उसने अपना नाम शशी चंडालिया बताया और खुद को ईगल गैंग का सदस्य बताते हुए अपने साथियों पियूष और भूपेश को अंदर बुलाया। इन तीनों ने मिलकर रेस्टोरेंट कर्मचारियों के साथ मारपीट की, जिससे उन्हें चोटें आईं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
हमलावरों ने रेस्टोरेंट के फर्नीचर, सोफे और गिलास तोड़ दिए तथा काउंटर से करीब 1200 रुपये भी छीन लिए.बाहर खड़े अन्य साथियों ने रेस्टोरेंट पर पथराव किया, जिससे दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए. कर्मचारियों के पीछा करने पर हमलावर चेतक सर्कल की ओर भाग गए.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों – भूपेश चंडालीया, पियुष खोखर और शशि चंडालीया को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है.पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे रेस्टोरेंट कर्मचारियों से मारपीट करने की साजिश रच रहे थे और उनके साथ तीन अन्य साथी भी थे.
उन्होंने यह भी बताया कि वारदात के बाद भागते समय मधुबन में आईसीआईसीआई बैंक के सामने पुलिसकर्मियों द्वारा रोकने की कोशिश करने पर उन्होंने हाथापाई की और भूपेश ने तलवार से वार भी किया.
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में 9 मई को भी इन्हीं लड़कों द्वारा रेस्टोरेंट कर्मचारियों से अभद्रता करने की बात सामने आई है, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है.पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.इस कार्रवाई में थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.