उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सड़क पर चलने वाले वाहनों की सुरक्षा को लेकर 1 सितंबर से 30 सितंबर तक नो हेलमेट न पेट्रोल का आदेश जारी किया है. ऐसे में गाजीपुर जनपद में चलने वाले पेट्रोल पंपों का क्या हालत है यह जानने का प्रयास किया गया तो कई चौंकाने वाले मामले निकाल कर आए. जिसमें अधिकतर मामले उधार के हेलमेट से पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेते हुए देखे गए बाइक सवार.
प्रदेश सरकार के द्वारा 1 सितंबर से 30 सितंबर तक नो हेलमेट नो फ्यूल का निर्देश दिया है जिसको लेकर अब किसी भी पेट्रोल पंप पर बगैर हेलमेट वाले बाइक सवार को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा लेकिन आज गाजीपुर में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखने के बाद हमें और आपको एक बार सोने को मजबूर होना पड़ेगा कि कैसे लोग प्रदेश सरकार के निर्देश का पालन भी कर रहे हैं और उल्लंघन भी कर रहे हैं ऐसा ही कुछ नजारा आज गाजीपुर के लंका पेट्रोल पंप पर देखने को मिला जब पेट्रोल पंप पर मीडिया पहुंची तो बहुत सारे बाइक सवार हेलमेट पहने हुए थे तो बहुत सारे बगैर हेलमेट का भी तेल ले रहे थे लेकिन इसी दौरान जब तेल भरने वाले कर्मचारियों ने मीडिया को देखा तब बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल देना बंद कर दिया.
इस दौरान बिना हेलमेट वाले बाइक सवार भी अपनी जुगाड़ लगा रहे है और जिन लोगों ने हेलमेट पहन कर अपना पेट्रोल डलवा लिया था उन लोगों से उधार का हेलमेट लेकर अपने गाड़ियों में पेट्रोल भरवाने का काम किया और पेट्रोल पंप कर्मी के सामने ही हेलमेट का आदान-प्रदान होता रहा और वह बाइक सवारों को तेल देते रहे.
वही पेट्रोल पंप के मैनेजर ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद अब किसी भी बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा.