भदौरा में ग्रामीणों के संघर्ष का दिखा असर: रेलवे ने दी क्रॉसिंग निर्माण की मंजूरी, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने किया निरीक्षण

सीधी: जिले के धौहनी विधानसभा अंतर्गत ग्राम भदौरा के ग्रामीणों के लंबे संघर्ष और लगातार मांगों का आखिरकार असर हुआ. वर्षों से रेलवे क्रॉसिंग की मांग कर रहे स्थानीय लोगों को राहत देते हुए रेलवे विभाग ने भदौरा में रेलवे ओवरब्रिज (ROB) या अंडरपास (RUB) के निर्माण की स्वीकृति दे दी है.

Advertisement

गुरुवार को सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने शाम 4 बजे स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और रेलवे विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम और रेलवे के अधिकारी रतन लाल मीणा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

 

गौरतलब है कि ग्रामीणों ने इस रेलवे क्रॉसिंग की मांग को लेकर कई बार सांसद, विधायक और उपमुख्यमंत्री तक को ज्ञापन सौंपा था. कुछ समाजसेवियों ने रेलवे विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन भी किया था. हाल ही में समाजसेवी आनंद सिंह दुआ ने रेलवे अधिकारियों से सख्त लहजे में बातचीत कर रेल रोको आंदोलन की चेतावनी भी दी थी, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा.

 

 

जनता की इस एकजुटता और नेताओं के सहयोग के चलते रेलवे विभाग ने आखिरकार क्रॉसिंग निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है.सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ किया जाएगा ताकि ग्रामीणों को आवागमन में कोई परेशानी न हो और उन्हें उनका हक और सुविधा मिल सके.

ग्रामीणों ने सांसद और विधायक का आभार व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द कार्य शुरू करने की मांग की.अब सभी की निगाहें इस महत्वपूर्ण परियोजना पर टिकी हुई हैं, जो भदौरा के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी.

Advertisements