Vayam Bharat

बुजुर्ग मां को पेड़ से बांध जिंदा जलाया…फिर घर जाकर सो गए दोनों बेटे

त्रिपुरा में दो कलयुगी बेटों ने अपनी बुजुर्ग मां के साथ ऐसी हैवानियत की, जिसे सुन किसी की भी रूह कांप जाए. बेटों ने 62 बुजुर्ग मां को पहले बेरहमी से मारा-पीटा. फिर पेड़ से रस्सी के सहारे बांध दिया. वहां भी मां के साथ पहले मारपीट की. फिर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें आग लगा दी. मां चीखती रही, चिल्लाती रही. लेकिन तमाशबीन बने दोनों बेटे मां की मौत को देखते रहे. उन्हें मां पर बिल्कुल भी रहम नहीं आया. दोनों की आंखों के सामने मां ने दम तोड़ दिया.

Advertisement

इसके बाद आरोपी भाई घर आए. वहां आराम फरमाने लगे. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया गया. उसके बाद बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. मामला पश्चिमी त्रिपुरा के चंपकनगर थाना क्षेत्र का है. यहां खमारबाड़ी में 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने दो बेटों के साथ रहती थीं. उनके पति की पिछले साल मौत हो गई थी.

बहस के बाद मारा-पीटा और जलाया

महिला का एक और बेटा भी है. वो अगरतला में रहता है. शनिवार देर रात बुजुर्ग महिला की घर में दोनों बेटों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई. बेटों ने मिलकर मां को मारना पीटना शुरू कर दिया. फिर उन्हें घसीटते हुए घर से बाहर ले गए. उस वक्त रात का समय था. अंधेरा होने के कारण किसी को भी इस बात की भनक न लग सकी. बेटों ने बुजुर्ग मां को पेड़ से बांधा. उन्हें बेरहमी से दोबारा पीटा और पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया.

दोनों आरोपियों की कोर्ट में पेशी

बूढ़ी मां बेटों से रहम की भीख मांगती रही. लेकिन उन्हें मां पर बिल्कुल भी रहम नहीं आया. महिला की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए. उन्होंने आग को बुझाया. लेकिन तब तक बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी थी. गांव वालों ने बेटों से इस हरकत के बारे में पूछा तो वो बिना बोले अपने घर चले गए. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. दोनों आरोपी भाइयों को भी गिरफ्तार कर लिया. हैरानी की बात तो ये थी कि दोनों आरोपी इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर बड़े ही आराम से घर पर सो रहे थे. फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस ने बताया कि आज यानि सोमवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisements