Twitter: ट्विटर (Twitter) को खरीदकर उसे एक्स (X) में बदल देने वाले एलन मस्क (Elon Musk) कई बार अजीबोगरीब चीजों को लेकर चर्चा में आ जाते हैं. ट्विटर को खरीदने के तुरंत बाद भी वह टॉयलेट कमोड लेकर ऑफिस पहुंचे थे और तत्काल प्रभाव से सीईओ समेत कुछ बड़े कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अब यह जानकारी सामने आई है कि उन्होंने एक कर्मचारी को सिर्फ इसलिए नौकरी से निकाल दिया क्योंकि उसने उनके ईमेल का जवाब नहीं दिया था. हालांकि, यह फैसला टेस्ला (Tesla) और स्पेस एक्स (SpaceX) जैसी कंपनियों के सीईओ एलन मस्क पर भारी पड़ा है. अब उन्हें इस कर्मचारी को 5 करोड़ रुपये देने पड़ेंगे.
आयरलैंड के एक कमीशन ने सुनाया आदेश
फार्च्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, आयरलैंड के वर्कप्लेस रिलेशंस कमीशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को निर्देश दिया है कि उन्होंने इस कर्मचारी को गलत तरीके से नौकरी से निकाला था. इसलिए कंपनी को अब गैरी रूनी को 5.50 लाख यूरो (लगभग 5 करोड़ रुपये) देने पड़ेंगे. गैरी रूनी को दिसंबर, 2022 में एक्स से निकाला गया था. वह ट्विटर की आयरलैंड यूनिट में काम किया करते थे. यह कमीशन की ओर से किसी को भी मिली सबसे बड़ी रकम है.
ट्विटर के कर्मचारियों को दिया था एक दिन का समय
एलन मस्क ने नवंबर, 2022 में ट्विटर का अधिग्रहण किया था. इसके तुरंत बाद उन्होंने सभी कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा. इसमें उन्होंने सभी से देर तक काम करने में जुट जाने को कहा था. लोगों से कहा गया था कि या तो वह नए तरीकों से काम करें या फिर उनके पास सिर्फ 3 महीने का समय है. रूनी जैसी सभी कर्मचारियों को इस ईमेल का जवाब देने के लिए एक दिन का समय दिया गया था. एलन मस्क ने कहा था कि अगर आप नए ट्विटर का हिस्सा बनना चाहते हैं तो हां में जवाब दें. ऐसा न करने पर आपको 3 महीने का वेतन देकर निकाल दिया जाएगा. मगर, रूनी ने इसका जवाब नहीं दिया.
ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने निकाले थे आधे कर्मचारी
ब्लूमबर्ग के अनुसार, एक्स ने कमीशन से कहा था कि गैरी रूनी ने एलन मस्क के ईमेल का जवाब नहीं दिया और खुद ही इस्तीफा दे दिया था. मगर, कमीशन ने इस दलील को मानने से इंकार करते हुए कहा कि एक बड़ी कंपनी का ऐसा व्यवहार स्वीकार नहीं किया जा सकता है इसलिए आपको हर्जाना देना पड़ेगा. एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था. इसके बाद उन्होंने लगभग आधे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था.