भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा समाप्त हो चुका है. इस दौरे पर शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली, जो 2-2 से ड्रॉ पर छूटी. इंग्लिश टीम ने लीड्स और लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जीत हासिल की. वहीं भारतीय टीम को एजबेस्टन और ओवल टेस्ट मैच में जीत मिली. जबकि मैनचेस्टर टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटा.
इंग्लैंड दौरे के बाद अब भारतीय खिलाड़ियों को कुछ दिनों का ब्रेक मिला है. देखा जाए तो भारतीय टीम का अब अगला असाइनमेंट सितंबर में निर्धारित एशिया कप है. एशिया कप 2025 के मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो शहरों अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे. एशिया कप में भारत को पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है.
भारतीय टीम का एशिया कप 2025 में पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से होगा. फिर भारतीय टीम दुबई में ही 14 सितंबर को पाकिस्तान का सामना करेगी. भारत का आखिरी ग्रुप मैच 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान से होगा. भारतीय टीम के सुपर-चार स्टेज में भी पहुंचने की पूरी संभावना है, जहां उसे तीन मुकाबले खेलने होंगे. टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाना है.
एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज से मुकाबले
एशिया कप के ठीक बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आएगी, जिसमें दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. वहीं दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज के भारत दौरे का शेड्यूल:
पहला टेस्ट- 2 से 6 अक्टूबर, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट- 10 से 14 अक्टूबर, नई दिल्ली
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चंद दिनों बाद ही भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू हो जाएगा. इस दौरे पर सबसे पहले तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी. फिर दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी हो सकती है. ये दोनों दिग्गज टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हैं.
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम
19 अक्टूबर- पहला वनडे, पर्थ स्टेडियम, पर्थ
23 अक्टूबर- दूसरा वनडे, एडिलेड ओवल, एडिलेड
25 अक्टूबर- तीसरा वनडे, एससीजी, सिडनी
29 अक्टूबर- पहला T20, मनुका ओवल, कैनबरा
31 अक्टूबर- दूसरा T20, एमसीजी, मेलबर्न
2 नवंबर- तीसरा T20, बेलेरिव ओवल, होबार्ट
6 नवंबर- चौथा T20, गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट
8 नवंबर- पांचवां T20, द गाबा, ब्रिस्बेन
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगी. पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर और दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा. फिर वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी. जबकि टी20 सीरीज का आगाज 9 दिसंबर को होगा. टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा, जो साल 2025 में भारतीय टीम का आखिरी मैच होगा.
साउथ अफ्रीका के भारत दौरे का शेड्यूल
पहला टेस्ट- 14 से 18 नवंबर, कोलकाता
दूसरा टेस्ट- 22 से 26 नवंबर, गुवाहाटी
पहला वनडे- 30 नवंबर, रांची
दूसरा वनडे- 3 दिसंबर, रायपुर
तीसरा वनडे- 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम
पहला टी20- 9 दिसंबर, कटक
दूसरा T20- 11 दिसंबर, मुल्लांपुर
तीसरा T20- 14 दिसंबर, धर्मशाला
चौथा T20- 17 दिसंबर, लखनऊ
पांचवां T20- 19 दिसंबर, अहमदाबाद