श्योपुर में मौत के सौदागर को आबकारी विभाग ने किया गिरफ्तार, ठेकों पर मिल रही महंगी शराब… कोई एक्शन नहीं

मध्य प्रदेश के श्योपुर में आवकारी विभाग ने एक मौत के सौदागर को जहरीली कच्ची शराब के साथ रंगे हाथों चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया.बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई श्योपुर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा एवं ग्वालियर संभाग आवकारी उपायुक्त संदीप शर्मा के मार्गदर्शन एवं जिला आवकारी अधिकारी कमल सिंह सिकरवार के निर्देशन जिले में अवैध मदिरा के विक्रय पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

चेकिंग के दौरान आवकारी विभाग ने मौत के सौदागर को गिरफ्तार किया 

आवकारी विभाग ने श्योपुर शहर से लगे बगवाज गांव में शराब अवैध परिवहन की सूचना के आधार पर चेकिंग प्वाइंट लगा दिया. गुप्तेश्वर महादेव चौराहे पर पुलिस ने एक मौत के सौदागर को फिल्मी स्टाइल में धर लिया.जब आवकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी में चेकिंग की तो मौत के सौदागर के पास हाथ भट्टी की जहरीली शराब करीब 61.5 लीटर बरामद कर ली. यह सौदागर शराब की तस्करी स्कूटी से कर रहा था.पुलिस ने आरोपी सौदागर से नाम पूछा तो उसने अपना नाम गबरू आदिवासी बताया और स्कूटी क्रमांक एमपी 31 जेडसी 5011 को भी जप्त करने की कार्रवाई कर ली. जप्त सामग्री की कुल कीमत 92 हजार रुपए आंकी गई है.

क्या आवकारी विभाग नियम कायदों में कर रहा कार्रवाई 

श्योपुर में आवकारी विभाग कार्रवाई का ढोल पीट रहा है. जबकि आवकारी विभाग अंग्रेजी शराब के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है. ढाबा पर अवैध शराब बेखौफ होकर बिक रही है.ठेका पर उचित मूल्य से ज्यादा पर शराब बेची जा रही है. इस पर लगाम लगाने के लिए अभी तक आवकारी के अधिकारियों ने कोई रणनीति नहीं बनाई है. महज जहरीली शराब पर कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपा रहा है. लोग लगातार आवकारी विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर रहे हैं. लोगों का आरोप है और यह आरोप सही है. आखिर आवकारी विभाग को किस बात का डर है. क्यों आवकारी विभाग कार्रवाई करने से कतरा रहा है.

 

Advertisements
Advertisement