पहलगाम के पीड़ित परिजन चाहते थे कि आतंकियों के सिर में गोली मारे सेना, ठीक वैसा ही हुआ…’, राज्यसभा में बोले अमित शाह

संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा चल रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि किस तरह से पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों को मारा गया. उन्होंने राज्यसभा में अपनी स्पीच में कहा, “मैं सफल ऑपरेशन के लिए सेना, सीआरपीएफ, कश्मीर पुलिस, एनआईए के अधिकारी और एफएसएल अधिकारियों को बहुत साधुवाद देना चाहता हूं.”

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए परिजनों ने कहा था कि इनके सिर में गोली मारिएगा. एनकाउंटर के वक्त तीनों के सिर में ही गोली लगी है.

गृह मंत्री ने बताया, “आईबी द्वारा 22 मई को हमें जानकारी मिल गई थी कि इस जगह पर आतंकी हैं. इसके बाद इंटेलिजेंस और सिनाख्त की और 22 जुलाई को इनके लोरा सेट को ट्रैक का काम खत्म हुआ. पिन प्वाइंटेड लोकेशन को आइडेंटिफाई किया गया और तीनों आतंकवादी मारे गए हैं. देश भर से मुझे बहुत मैसेजा आए.”

सुरक्षा बलों ने भारत का सम्मान बढ़ाया…’

अमित शाह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव… इन दोनों के लिए जिन सुरक्षा बलों ने भारत का सम्मान बढ़ाया है, उन सभी को हम हृदयपूर्वक बहुत-बहुत साधुवाद देना चाहता हूं.”

उन्होंने आगे कहा कि मैं पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी का भी बहुत बहुत अभिनंदन करना चाहता हूं, जिन्होंने देश की 140 करोड़ जनता की जो इच्छा थी उसके अनुरूप सटीक जवाब देने की दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई. इसके लिए मैं उनका अभिनंदन करना चाहता हूं.

केंद्रीय गृह मंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, “मुझे मालूम है कि ये लोग (विपक्ष) क्यों भाग रहे हैं, ये इसलिए भाग रहे हैं क्योंकि इतने सालों तक अपनी वोटबैंक के चक्कर में आतंकवाद को रोकने के लिए इन्होंने कुछ नहीं किया. इसलिए ये लोग ये डिबेट सुन ही नहीं सकते हैं.”

‘मैं चिदंबरम से पूछना चाहता हूं…’

अमित शाह ने कहा, “मैं आज इस सदन के माध्यम से चिदंबरम से पूछना चाहता हूं कि आप किसको बचाना चाहते थे- पाकिस्तान को,लश्कर ए तोयबा को, आतंकवादियों को… आपको शर्म नहीं आती. लेकिन जिस दिन उन्होंने (चिदंबरम) सवाल पूछा, उसी दिन हर हर महादेव हो गया. उसी दिन तीनों आतंकवादी ढेर हो गए. दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी की ये मानसिकता पूरी दुनिया के सामने चिदंबरम

जी ने उजागर कर दी.”

Advertisements