सास के निधन पर जोधपुर से हरिद्वार गया था परिवार:घर से सोने चांदी के जेवर और कैश ले गए चोर; पुलिस जांच में जुटी

सास के निधन पर परिवार सामाजिक रीति रिवाज करने हरिद्वार गया था। चोरों ने पीछे के रास्ते सूने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। चोर सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुरा ले गए। घटना जोधपुर के खांडा फलसा थाना क्षेत्र की है।

खांडा फलसा थाने में राजेंद्र प्रकाश बोहरा की ओर से रिपोर्ट दी गई। रिपोर्ट में बताया कि उनके घर से थोड़ी दूरी पर उनके बड़े भाई ओमप्रकाश बोहरा का मकान है, उनके बड़े भाई 30 जुलाई को पूरे परिवार सहित हरिद्वार गए हुए थे।

मकान के बाहर ताला लगा हुआ था 2 अगस्त को सुबह 3:00 बजे से 5:00 के बीच अज्ञात चोर ने उनके मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और सोने चांदी के जेवरात और नगद रुपए चुरा कर ले गए।

चोर मकान से 2 तोला वजनी सोने का मंगलसूत्र, कान का सेट, हाथ का सोने से बना हुआ कड़ा, दो तोला वजनी सोने की चेन, कान की बालियां, साढ़े 3 तोला वजनी कान के लूंग, चांदी का जग, प्याला, चांदी के कड़ले, पायल सहित घर में रखा चांदी का घरेलू सामान चुरा कर ले गए ल। इसके अलावा चोर 100 रुपए की दो गड्डी, 50 रुपए की एक गड्डी सहित करीब 80 हजार रुपए नगद चुराकर ले गया।

Advertisements