परिवार ढूंढता रहा पूरी रात, सुबह जामुन के पेड़ से झूलता मिला किसान का शव

बरेली : हाफिजगंज थाना क्षेत्र में किसान द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है. बिजामउ गांव के 40 वर्गसिये किसान संजीव कुमार का शव गांव के बाहर जंगल में जामुन के पेड़ में लटका मिला. संजीव बुधवार सुबह 9:00 बजे खाना खाकर खेत पर काम करने की बात घर से निकले थे देर रात तक वापस नहीं लौटते पर पत्नी सुमन ने पड़ोस में रहने वाले देवर को सूचित किया परिवार के लोगो ने संजीव को पूरी रात तलाश की गुरुवार सुबह गांव के पश्चिम तालाब किनारे जामुन के पेड़ पर संजीव का शव लटका मिला , पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

 

संजीव की पत्नी सुमन ने संजीव के वापस घर ना आने पर पड़ोस में रह रहे संजीव के भाइयों को बताया इसके बाद परिजनो ने संजीव की पूरी रात तालाश की लेकिन संजीव का कोई पता नहीं लग सका. गुरुवार को सुबह परिजनों ने गांव वालों की मदद से फिर उनकी तलाश करना शुरू की तो गांव के पश्चिम में जामुन के पेड़ पर संजीव का शव पेड़ से झूलता मिला जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमोर्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल शुरू दी है. मृतक की पत्नी सुमन ने बताया कि उनके पति संजीव कुमार कुछ दिनों से गुमसुम रहते थे उनके पति की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी आत्महत्या करने वाले संजीव अपनी मौत के बाद पत्नी सुमन और दो पुत्र सचिन और ऋषि को छोड़ गए.अब दोनों पुत्रों की परवरिश की जिम्मेदारी मृतक की पत्नी सुमन पर आ गई है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements