Left Banner
Right Banner

दाह संस्कार में जा रहा था परिवार, रास्ते में हुआ भीषण हादसा, तीन गंभीर, कई घायल

सुल्तानपुर : जिले के दोस्तपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. लोकनाथपुर थाना क्षेत्र के 168.5 किलोमीटर स्टोन पर यह घटना हुई है. गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र से एक परिवार अर्टिगा कार (u.p53डीडी 2157) से अमेठी में दाह संस्कार में जा रहा था.

इस दौरान चालक शमशेर आलम ने कार का संतुलन खो दिया और गाड़ी तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में मैनुद्दीन (35), जमीला (45) और आफताब आलम (35) गंभीर रूप से घायल हो गए. यूपीडा कर्मचारियों ने एंबुलेंस से सभी घायलों को दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टर आज्ञाराम यादव ने तीनों गंभीर घायलों को अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

कार में सवार अन्य लोगों में अर्सलाम (5 वर्ष), अरमान (9 वर्ष), अलमास (11 वर्ष), एहतशाम (10 वर्ष), रजिया (40 वर्ष), बदरे आलम (40 वर्ष) और सलेहा (32 वर्ष) को भी चोटें आईं. इन सभी को भी बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.

छुट्टी का दिन होने के बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रामा सेंटर जैसा माहौल बना रहा. केंद्र के अधीक्षक डॉ. अजीत यादव, फार्मासिस्ट वेद प्रकाश, अरविंद कुमार मिश्रा और नर्सिंग स्टाफ ने मिलकर सभी घायलों का बेहतर इलाज किया. मौके पर मौजूद लोगों ने चिकित्सा टीम के कार्य की सराहना की.

Advertisements
Advertisement