छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में देर रात अनजान बदमाशों ने ऐसी हरकत की जिससे आस-पास के लोगों की जान पर बन पाई. हालांकि मामले में गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं लगी. दरअसल, घटना जिले के कुम्हारी इलाके की है. जहां कुछ बदमाशों ने घर में खड़ी मोपेड और स्कूटी में आग लगा दी. आरोपियों ने घर के बाउंड्रीवाल को फांदकर आगजनी की इस घटना को अंजाम दिया. क्योंकि अब बाउंड्रीवाल गेट में ताला लगा था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बदमाशों ने क्या किया ?
परिवार के सभी लोग बिना किसी चिंता के घर के अंदर चैन से सो रहे थे. लेकिन जब सुबह उठ कर सभी ने बाहर का नज़ारा देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. घर के बाहर खड़ी उनकी दोनों टू-व्हीलर गाड़ियां जल कर ख़ाक हो गई थी. इसके बाद परिवार के लोग आपाधापी में पुलिस थाने गए और वहां जाकर मामला दर्ज कराया.
दर्ज की गई FIR रिपोर्ट
कुम्हारी इलाके के खपरी गांव के रहने वाले फरियादी जुगत साहू ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है. इस पर पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए तहकीकात शुरू कर दी है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 326 (C) और 331 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
कितना हुआ नुकसान ?
फरियादी जुगत साहू ने पुलिस को बताया कि उसकी TVS Super Heavy Duty Moped और बेटी के नाम की एक स्कूटर घर के बाद बाहर खड़ी थी. उन्होंने करीब शाम 7 बजे लाकर उन्होंने बाउंड्री वाल के अंदर खड़ा कर दिया था. रात में परिवार ने खाना-पीना खाया और बाउंड्री गेट पर ताला लगाया और सो गए.