बारां: किसान दंपति के साथ दबंगों ने की मारपीट, 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई…पीड़ितों ने  एसपी से लगाई गुहार

बारां: जिले में कानून व्यवस्था व कानून के रखवाले भी अब दबंगों के सामने नतमस्तक नजर आ रहे हैं, जिसके चलते बीते दिनों अपने खेत की फसल में दवाई डाल रहे किसान दंपति के साथ गांव के ही दबंगों ने जानलेवा हमला कर जमकर मारपीट की जिसके बाद किसान दम्पत्ति को बारां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इतना ही नहीं बीच बचाव करने आई नाबालिग भतीजी को भी लाठी से मारा.

मामला नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के पचलावडा गांव का है, जहां दबंगों ने किसान मोहन लाल नागर व उनकी पत्नी मनभर बाई, बहु मंजू बाई व भतीजे किन्शु नागर के साथ लाठी से मारपीट की. पीड़ित परिवार ने 15 जुलाई को नाहरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी मगर 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई प्रभावी कारवाई नहीं की है. पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाते हुए थाने व एसपी ऑफिस के चक्कर लगाने को मजबूर है.गत 25 जुलाई को भी पीड़ित परिवार ने कारवाई की मांग को लेकर एसपी को शिकायत दिया था उस पर कारवाई नहीं होने पर.

सोमवार को पीड़ित परिवार ने एक बार फिर एसपी को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित मनभर बाई व उनके देवर रामस्वरूप नागर ने बताया 15 जुलाई को सुबह 8 बजे हम हमारे खेत में दवाई डाल रहे थे. तब वहां पर गांव के कन्हैयालाल, शंकरलाल, लोकेश, हरीश नवीन व गौतम समेत करीब आधा दर्जन लोगों ने हमारे परिवार पर हमला कर दिया और लाठी डंडो से हम लोगों के साथ बुरी तरह मारपीट की. हमने नाहरगढ़ थाने में रिपोर्ट करा दी थी मगर पुलिस आरोपियों के साथ मिल गई है और कोई कारवाई नहीं कर रही है. उन्होंने नाहरगढ़ थाने के एएसआई राजेंद्र बैरवा पर मिलीभगत का आरोप लगाया. कारवाई नहीं होने से बदमाशों के हौसले बुलन्द हैं और आए दिन हमें जान से मारने की धमकियां देते हैं.

Advertisements