कुरुद: धमतरी पुलिस एक ओर जहां अपराध पर लगाम कसने जनजागरूकता अभियान चला लोगो को सतर्क करने की विज्ञप्ति जारी कर अपनी पीठ थपथपा रही है तो वहीं दूसरी ओर जनजागरूकता दिखा किसी अपराध के खिलाफ हिम्मत कर कोई शिकायत या सूचना देने थाना पहुंच रहे है तो उनके शिकायत या आवेदन को कोई तवज्जो नही दिया जा रहा है. एक ऐसे ही मामला भखारा थाना क्षेत्र से आया है जहां एक किसान द्वारा उसके ट्रैक्टर की हीच चोरी की सूचना दीये डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस उसके पास नही पहुंची है.
दरअसल मामला भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम जोरातराई (सी) का है। यहां के किसान हिरामन लाल साहू पिता हेमलाल की स्वराज ट्रैक्टर की हीच (ट्राली जोड़ने का पार्ट्स) को किसी अज्ञात चोर द्वारा बीते 26 जुलाई के आसपास चोरी कर लिया गया। किसान को गांव के ही एक व्यक्ति पर संदेह होने पर उन्होंने उसे उसके ट्रैक्टर का हीच वापस लाने का दबाव बनाया गया तो उक्त संदेही द्वारा किसी अन्य ट्रैक्टर का हीच लाकर पीड़ित किसान को दे दिया गया जो उसके ट्रैक्टर में फीट नही हो रहा है। किसान को उक्त संदेही के इस कृत्य से पूरा यकीन हो गया कि उसके ट्रैक्टर का हीच को उसी ने चुराया है। जिसे उसे उसका ही ट्रैक्टर का समान लाने जोर दिया गया पर संदेही ने जो करना है कर लो कहकर किसान की बात को कोई तवज्जो नही दिया.
13 अगस्त को दी थी लिखित शिकायत:
इधर हताश होकर किसान हिरामन लाल साहू ने उक्त चोरी की लिखित शिकायत 13 अगस्त को भखारा पुलिस को दी लेकिन शिकायत आवेदन लेने के माह भर बीत जाने के बाद उक्त चोरी की सूचना पर पुलिस द्वारा कोई भी जांच कार्रवाई नही की गई है। इस घटना की सूचना उन्होंने ने मीडिया के माध्यम से पुलिस के बड़े अधिकारी तक भी पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन अब तक कोई सकारात्मक पहल होते नही दिख रही है। किसान का अब तो पुलिस पर आरोप है कि कहीं उसके आवेदन को कूड़ेदान में न फेंक दिया हो तभी अब तक कोई जांच-पड़ताल में नही आया.
एकाएक एफआईआर दर्ज नही करती पुलिस:
गौरतलब हो कि गांव-देहात में आये दिन ट्रैक्टर की बैटरी, नलकूप का केबल वायर के अलावा अन्य छोटी मोटी चोरियां होती रहती है। जिसमे बहुत कम किसान हिम्मत दिखा इसकी सूचना पुलिस को देते है. पुलिस बड़ी चालाकी से इसे रोजनामचा में दर्ज कर कारर्वाई करने का आश्वासन देकर फरियादी को वापस भेज देते है। एकाएक एफआईआर दर्ज नही करते है. इस मामले में भी किसान से आवेदन लेकर कहीं फ़ाइल में दबा दिया गया.
वहीं पीड़ित समझ रहा है कि उन्होंने एफआईआर लिखा दी है। पुलिस की इस उदासीनता से ऐसा लगता हैं कि इन्हें किसी बड़ी चोरी की घटना घटने का इंतजार है, भले इसके आड़ में अपराधियों के हौसले बुलंद होते रहे.
इस संदर्भ में एसडीओ कुरुद रागिनी मिश्रा ने बताया कि उन्होंने अपने अधीनस्थ सम्बंधित थाना प्रभारी को इस मामले में संज्ञान लेने के लिए आदेश कर दिया है। अगर इसके बाद भी कोई पूछताछ नही हुई है तो पुनः एक बार लाइनअप करती हूं.
Advertisements