मध्य प्रदेश के उज्जैन से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित घटिया गांव में निवास करने वाले एक व्यक्ति ने अपनी दोनों लड़कियों की शादी में आई उपहार की राशि गौशाला को दान कर दी है. साथ ही लोगों से भी यह अपील की है कि गौ माता को बचाने के लिए वे भी इस प्रकार के प्रयास करें. दरअसल, घटिया जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ईश्वर सिंह कराड़ा की बेटियों का विवाह हुआ.
इस विवाह में हल्दी, मेहंदी, माता पूजन से लेकर हर वह रस्म निभाई गई, जोकि हर शादी में निभाई जाती है, लेकिन शादी संपन्न होने के बाद ईश्वर सिंह कराड़ा ने अपनी दोनों बेटियों शिवानी और शीतल की शादी में प्राप्त हुए 1 लाख 68 हजार 718 रुपये की राशि तराना तहसील के कचनारिया गांव की श्री गोपाल गौशाला को दान कर दी.
माता-पिता से मिली गौ सेवा की शिक्षा
यह राशि दान करते हुए ईश्वर सिंह कराड़ा ने बताया कि हम अपने बच्चों के लिए तो सब कुछ करते हैं, लेकिन हमें समय-समय पर अच्छाई के कार्य भी करते रहने चाहिए. उन्होंने बताया कि मैं सिर्फ गौ सेवा करने के बारे में ही नहीं कहता, बल्कि अनाथालय, अपंग आश्रम और अन्य स्थानों पर भी हम सेवा का कार्य कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि बचपन से ही माता-पिता के माध्यम से मुझे गौ सेवा की शिक्षा मिली है.
चारों ओर हो रही ईश्वर सिंह की प्रशंसा
उन्होंने बताया कि गौ सेवा को लेकर मैं पहले भी कई कार्य कर चुका हूं, लेकिन इस बार में गौ माता के लिए कुछ और अच्छा करना चाहता था, जिसमें मेरा साथ पूरे परिवार ने दिया और इन सभी के माध्यम से ही मैं इतनी अधिक राशि गौशाला में दान कर सका. ईश्वर सिंह द्वारा बेटियों को उपहार में आई सारी राशि गौशाला में दान करने की जानकारी जिस किसी को भी मिल रही है वो इस सेवा कार्य को करने पर ईश्वर सिंह की प्रशंसा कर रहा है.
बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में तो आज भी गौ माता के प्रति लोगों के मन में आदर सम्मान है, लेकिन मुख्य रूप से शहरों में गोवंश की स्थिति ज्यादा खराब है. यहां न सिर्फ इन्हें मारा पीटा जाता है, बल्कि कुछ लोग तो गोवंश को कत्ल खानों तक पहुंचाने का व्यापार भी करते हैं.