MP News: बेटे पर आया बाप को गुस्सा, इस बात से रोकने पर दोनों आंखों में डाल दी उंगलिया… अस्पताल में भर्ती

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला अस्पताल में भिंड जिले के रहने वाले एक 12 साल के किशोर को घायल अवस्था में भर्ती कराया गया है. दरअसल, उसकी दोनों आंखों में मंगलवार को उंगलियां डाल दी गईं, जिससे उसकी आंखों से खून आ गया. उसकी आंखों का इलाज डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है. उसकी आंखों में उंगलियां किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पिता ने ही डाली.

Advertisement

बताया जा रहा है कि 12 साल के रौनक श्रीवास ने अपने पिता दीपू श्रीवास को जब नशा करने से रोका तो पिता को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने सगे बेटे की दोनों आंखों में ही उंगलियां डाल दी. इसके कारण बेटे की आंखें लहूलुहान हो गईं. गंभीर हालत में ग्वालियर के जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

नशे का आदी है पिता

दीपू श्रीवास भिंड जिले की पुरानी बस्ती का रहने वाला है. उसके बारे में बताया गया है कि वह नशे का आदी है. सोमवार को नशा करने के बाद वो घर पहुंचा था. परिवार में शादी समारोह होने के कारण पिता और उसका 12 साल का बेटा रौनक घर पर अकेले ही थे. घटना वाले दिन मंगलवार को पिता ने सुबह से ही नशा करना शुरू कर दिया था.

पड़ोसियों ने बेटे को छुड़ाया

पिता को नशे में देखकर बेटे रौनक ने उसे नशा करने से रोका. बेटे के बार-बार मना करने पर पिता को गुस्सा आ गया और उसने अपने बेटे को अकेले में दबोचकर मारपीट करते हुए अपनी उंगलियां उसकी दोनों आंखों में डाल दी. इसके बाद रौनक दर्द में चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुनकर पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए और उन्होंने बेटे को पिता के चंगुल से छुड़ाया.

शिकायत नहीं होने पर पर पुलिस ने पिता को छोड़ा

इस दौरान पड़ोसियों ने दीपू की पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन कोई भी शिकायत दर्ज नहीं होने के कारण फिलहाल पुलिस ने पिता को छोड़ दिया है. वहीं घायल का पहले तो भिंड में ही प्राथमिक इलाज किया गया. फिर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया.

 

Advertisements