महाराष्ट्र के जालना में एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी. पिता ने गांव और समाज में अपनी बदनामी के डर से अपनी ही बेटी का गला घोंट दिया. हत्या को छिपाने के लिए उसने नाटक किया कि लड़की ने फांसी लगा ली है. उसने लड़की को रस्सी से एक कोने में बांधकर फंदे से लटका दिया. इसके बाद किसी शख्स ने पुलिस को जानकारी दी कि लड़की ने आत्महत्या कर ली है.
ये मामला 5 सितंबर का बताया जा रहा है. जब बदनापुर तालुका के दावलवाड़ी में रात में गश्त के दौरान बदनापुर के सब इंस्पेक्टर संतोष कुकरे को जानकारी मिली कि दावलवाड़ी गांव के हरि बाबूराव जोगदंड की बेटी ने फांसी लगा ली है. घटना की जानकारी मिलने पर सब इंस्पेक्टर संतोष कुकरे पुलिस स्टाफ के साथ घटनास्थल पर गए और घटना का निरीक्षण किया. मामले की जांच की गई तो पता चला कि लड़की ने आत्महत्या नहीं की. बल्कि, उसकी मौत किसी और वजह से हुई है.
समाज में बदनामी के डर से कर दी हत्या
इसके बाद बदनापुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर एम. टी. सुरवसे ने मामले की गहन जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि लड़की का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. ये बात उसके पिता को पसंद नहीं थी. जैसे ही उसके पिता को बेटी के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो उसने समाज में बदनामी के डर से अपनी ही बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी.
आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया
हत्या को छिपाने के लिए पिता ने बेटी के गले में रस्सी बांधकर लटका दिया गया. लड़की के शव को बदनापुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया और शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें पता चला कि लड़की की गला घोंटकर हत्या की गई थी. इसके बाद आरोपी पिता हरि बाबूराव जोगदंड को हिरासत में ले लिया गया और पोस्ट बदनापुर में हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.