बाप ही बना हैवान, समस्तीपुर में पिता ने बेटी की गला दबाकर हत्या, बाथरूम में छिपाया शव

समस्तीपुर :  जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाड़ा गांव वार्ड संख्या 6 निवासी अमरनाथ सिंह के पुत्र मुकेश कुमार ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अपनी ही पुत्री की गला दबाकर किया हत्या, फिर शव को घर के बाहर बाथरुम छुपा दिया.

Advertisement

उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची फिर पूछताछ के बाद मुकेश कुमार के घर के बाहर बना बाथरूम जिसमें ताला लगा हुआ था,जिसके अंदर से पुलिस ने शव को बरामद किया.

वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई. इसके बाद पुलिस द्वारा हत्या आरोपी पिता मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. मृतका के मां के द्वारा मोहिउद्दीननगर थाना में लिखित आवेदन दी गई.

जिसके आलोक में प्राथमिक की दर्ज कर पुलिस हर एक बिंदु पर गहन जांच पड़ताल कर रही है । पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए FSL टीम को भी घटना स्थल पर बलाई। इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में हर चौक चौराहे पर चल रही हैं.

Advertisements