Vayam Bharat

पिता ने बेटी की हत्या कर मचाया कहर, वारदात के बाद पिस्टल लहराते रहा 10 मिनट तक..

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स ने अपनी 20 साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पिता  10 मिनट तक मौके पर ही  पिस्टल और कट्टा लहराता रहा. पुलिस ने किसी तरह उस पर काबू पाया. घटना की सूचना मिलते ही ग्वालियर के एसपी धर्मवीर सिंह और सीएसपी महाराजपुरा मौके पर पहुंचे और मामले की विवेचना की जा रही है.

Advertisement

ये है मामला 

दरअसल ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी तनु गुर्जर (20) के पिता महेश सिंह हाईवे पर ढाबा का संचालन करते हैं. घर में तनु की शादी की तैयारियां चल रही हैं. मंगलवार की रात कद करीब 8 बजे अचानक महेश गुस्से से तमतमाता हुआ पहुंचा और पिस्टल से उसके चेहरे पर गोली मार दी.

पुलिस ने बताया क़ि अब तक की जांच मे ऐसा पता लगा है कि तनु यह शादी करना नहीं चाहती थी. उसकी मर्जी के बिना यह शादी तय की गई थी. इसी को लेकर घर मे कई दिनों से विवाद चल रहा था. तनु ने आज भी साफ कह दिया क़ि वह यह शादी नहीं करेगी. जब यह बात उसके पिता को पता लगी तो वह हाथ में पिस्टल लेकर गुस्से में वहां पहुंचे. उसके पीछे कट्टा लेकर इसका भतीजा भी आ गया. दोनों ने एक क़े बाद एक चार फायर किए. जिनमें से तीन गोलियां उसके पेट में लग गई. जिससे तनु वहीं गिर पड़ी. सीएसपी नागेंद्र सिंह का कहना है कि फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और जांच के बाद ही कोई तथ्य सामने निकल कर आएगा.

Advertisements