तीन जवान लड़कों के पिता ने पड़ोसन से की लव मैरिज, फिर उसी दिन खा लिया जहर, बेटा बोले- पापा छिपा रहे राज

बिहार के मुंगेर से लव मैरिज के कुछ दिन बाद एक अधेड़ उम्र के शख्स ने जहर खा लिया. यह शख्स की दूसरी शादी है. पहली बीवी की मौत हो गई है, जिससे उसे तीन बेटे हैं. तीनों बेटे जवान हैं. जिस महिला से शख्स ने दूसरी शादी की है, वो भी पहले से शादीशुदा है. लेकिन जहर उसने क्यों खाया या किसी ने उसे जहर खिलाया, यह ससपेंस अभी बना हुआ है.

Advertisement

मामला धरहरा थाना का है. यहां पचरूखी सुमेरीचक गांव के 55 साल के मुसहरू यादव ने अपनी 40 वर्षीय पड़ोसन से प्रेम विवाह कर लिया. दोनों ने अपने जवान बच्चों को छोड़कर यह कदम उठाया. अब मुसहरू को उसकी दूसरी पत्नी छोड़ कर चली गई है. इस कारण उन्होंने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की है. लेकिन इस बात की पुष्टि अभी हो नहीं पाई है कि इसी वजह से उसने जहर खाया है.

जहर खाने वाले शख्स के 3 बेटे हैं. जबकि, महिला की एक बेटी और बेटा है. महिला के पहले पति का नाम फंटुश मंडल है. बताया जा रहा है कि शादीशुदा होने के बावजूद महिला का अफेयर पड़ोस में रहने वाले मुसहरू से चल पड़ा. जब महिला के पति को इस अफेयर की जानकारी हुई तो दोनों के बीच लड़ाई झगड़े हुए. मारपीट के बाद महिला मायके चली गई थी. एक महीने पहले पति-पत्नी में समझौता हुआ था.

शादी के दिन भागी विवाहिता

पांच दिन पहले शुक्रवार को फिर उसने मुसहरू से बौरना पहाड़ स्थित शिवालय में विवाह कर लिया. शादी का फोटो भी खिंचवाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. विवाह के दिन ही किसी बात पर नाराज होकर नई पत्नी कहीं भाग गई.

विवाहिता अभी भी फरार

दुखी होकर शनिवार की शाम को मुसहरू यादव ने कीटनाशक खा लिया. उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा ले जाया गया. वहां से गंभीर हालत में सदर अस्पताल मुंगेर रेफर किया गया। वर्तमान में उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. नवविवाहिता पत्नी अभी भी फरार है.

हमें नहीं पता किससे की शादी

वहीं, इस मामले में मंगलवार को मुसहरू यादव ने कहा है कि मैंने शादी नहीं की थी. मेरे बेटे ने ऐसे ही घर से निकाल दिया है. उधर, मुसहरू के बड़े बेटे ने कहा कि घर के मैटर पर या पता नहीं किस बात के कारण उन्होंने जहर खा लिया है. मुझे नहीं पता कि उन्होंने कब शादी की. हमें तो कहीं और से पता चला है कि उन्होंने दूसरी शादी की है. लेकिन जब उनसे महिला के बारे में कुछ पूछ रहे हैं तो वो चुप हो जा रहे हैं. शायद वो हमसे कुछ छुपा रहे हैं.

Advertisements