बेटी की शादी होने वाली थी. परिवार बहुत खुश था. सारी तैयारियां कर ली गई थीं. दुल्हन के कपड़ों से लेकर राशन आदि, सारा सामान पिता ने खरीद कर घर में रखवा लिया था. लेकिन रविवार का दिन उनके परिवार के लिए काल बनकर आया. पिता शादी के कार्ड बांटने गए थे कि तभी पता चला उनके घर में आग लग गई है. पिता दौड़े-दौड़े घर पहुंचे तो देखा कि घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका है. घटना मध्य प्रदेश के शिवपुरी की है.
बदरवास थाना इलाके के अखाई महादेव गांव में एक घर में रविवार के दिन भीषण आग लग गई. इस घर में कुछ दिन बाद शादी समारोह का आयोजन होना था. आग लगने से शादी के लिए खरीदा गया सामान और अनाज सबकुछ जलकर खाक हो गया. गनीमत रही की घर में मौजूद लोग वक्त पर बाहर आ गए वरना किसी की जान भी जा सकती थी.
शादी के कार्ड बांट रहा था पिता
जानकारी के मुताबिक, अखाई महादेव गांव में रहने वाले राजेश कुशवाह की बेटी की शादी 20 अप्रैल को होनी है. घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं और बेटी की शादी में जो सामान देना था वो भी पिता ने खरीद कर घर पर रख दिया था. इसके अलावा दुल्हन और परिवार ने कपड़ों की भी खरीददारी कर ली थी. वो सामान भी घर पर ही रखा था. रविवार को राजेश कुशवाह बेटी की शादी का निमंत्रण देने के लिए खजूरी गांव गया हुए थे. तभी उनके पास फोन आया कि घर में आग लग गई है और घर में रखा सारा सामान और अनाज जलकर खाक हो गया है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बताया जा रहा है कि गांव के ही रहने वाले ब्रजभान और जगराम यादव ने पानी की मोटर चलाने के लिए अवैध रूप से बिजली के तार डाले थे, जो राजेश के कच्चे घर के ऊपर से गुजरे थे. इन्हीं तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी निकली जिसने कच्चे मकान को जलाकर खाक कर दिया. जिस वक्त घर में आग लगी तब राजेश का परिवार घर में मौजूद था जो वक्त रहते घर से बाहर निकल आया वरना बड़ा हादसा हो सकता था. बेटी की शादी का सामान जलने के कारण अब राजेश और उनका परिवार प्रशासन से मुआवजे की आस लगा रहा है जिससे वो बेटी की शादी कर सकें.