जॉर्जिया की एक गोद ली हुई महिला अपने जिस पिता को पिछले 10 सालों से पागलों की तरह ढूंढ रही थी, जब वह सामने आए तो उन्हें देखकर भौचक्की रह गई. क्योंकि, जो शख्स उसकी नजरों के सामने था, वह पिछले तीन साल से उसकी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में था. लेकिन किस्मत का खेल देखिए, दोनों को ही इस रिलेशन के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी.
साल 2024 की शुरुआत में एक ग्रामीण महिला की ओर से तमुना को फेसबुक पर मैसेज मिला, जिसमें महिला ने दावा किया कि त्बिलिसी में उसकी मौसी ने सितंबर 1984 में अपनी प्रेग्नेंसी की बात छुपाई थी, जो तमुना के जन्म के समय से मेल खाती थी. कई बातचीत के बाद महिला ने इस रिलेशन की पुष्टि करने के लिए डीएनए टेस्ट करवाने के लिए तैयार हो गई.
तमुना बताती हैं कि टेस्ट से पहले जब उन्होंने अपनी कथित मां से फोन पर बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहा था कि उसने कोई बच्चा जन्म नहीं दिया है और न ही वह उनसे कोई संबंध रखना चाहती थी. फोन पर अपनी कथित मां की इस प्रतिक्रिया से तमुना हिल गई थीं.
लेकिन किस्मत का खेल देखिए, डीएनए टेस्ट रिपोर्ट से पता चला कि तमुना ने जिनसे फोन पर बात की थी, वही उनकी असली मां थीं. इस सबूत को लेकर उन्होंने अपनी जैविक मां से दोबारा फोन पर बात की, तो पता चला कि गुरगेन खोरावा नाम का कोई शख्स उनका असली पिता है. जब तमुना ने उन्हें फेसबुक पर ढूंढने की कोशिश की, तो पता चला कि पिछले तीन साल से वह उनकी फ्रेंड लिस्ट में थे.
View this post on Instagram
लंबे समय से बिछड़े पिता और बेटी की मुलाकात खोरावा में हुई, जहां तमुना को उसके सौतेले भाई-बहनों और चचेरे भाइयों से मिलवाया गया. वह यह देखकर हैरान रह गईं कि वह अपने पिता के अन्य बच्चों की तुलाना में उनसे कितनी मिलती-जुलती हैं. उन्हें बाद में यह भी पता चला कि उनकी मां ने बिना शादी बच्चे को जन्म देने के शर्म से अपनी प्रेग्नेंसी की बात छिपाई थी. यहां तक कि उन्हें जन्म देने के लिए दूसरे शहर भी गई थी. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.