Vayam Bharat

पुलिस का खौफ खत्म.. अज्ञात बदमाशों ने बाइकों को किया आग के हवाले, ढीली पुलिसिंग पर उठे सवाल

खरसिया: खरसिया चौकी क्षेत्र में बढ़ते अपराधों ने नगरवासियों को गहरी चिंता में डाल दिया है। बीती रात हुई एक सनसनीखेज घटना ने पुलिस की रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. श्री राम इलेक्ट्रिकल्स के पास स्थित शुभम लॉज के सामने दो अज्ञात युवकों ने रात के समय दो दुपहिया वाहनों में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए.

Advertisement

यह घटना रात के 12:20 बजे की बताई जा रही है, जब आरोपी नीले रंग की बलेनो कार में सवार होकर आए थे और मुंह में कपड़ा बांधकर मेस्ट्रो और एक बाइक में आग लगा दी। आगजनी से दोनों वाहन जलकर राख हो गए.

इस घटना के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है और आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है. एसडीओपी प्रभात पटेल के निर्देश पर पुलिस टीम ने मामले की जांच की प्रक्रिया शुरू की है. हालांकि, चौकी क्षेत्र के रहवासी इस घटना के अलावा बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में बढ़ते अपराधों से आहत हैं.

उनका कहना है कि ”चौकी प्रभारी संजय नाग अपने कर्तव्यों में नाकाम साबित हो रहे हैं. अगर चौकी क्षेत्र में रात्री गश्त और पेट्रोलिंग समय पर और गंभीरता से की जाती, तो इस तरह के अपराधों की घटना को रोका जा सकता था. बढ़ते अपराधों के मद्देनजर, वरिष्ठ अधिकारियों को चौकी प्रभारी की कार्यशैली पर पुनः विचार करने की आवश्यकता है. नगरवासियों का कहना है कि अगर स्थिति ऐसे ही रही, तो खरसिया चौकी क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति और भी चिंताजनक हो सकती है.

बहरहाल पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन यह देखना होगा कि इन प्रयासों का परिणाम कब सामने आता है.

Advertisements