सरपंच और सचिव जी का कारनामा, MP में नशामुक्ति अभियान के बीच सरकारी राशि से मंगवाए बीड़ी के पैकेट

आदिवासी बहुल जिले डिंडौरी में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के बीच ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव बीड़ी फूंककर सरकारी राशि को धुएं में उड़ा रहे हैं। पंचायत दर्पण में ग्राम पंचायत का आपत्तिजनक बिल सामने आने के बाद जनपद सीईओ समनापुर जांच करने मंगलवार को गांव भी पहुंचे।

Advertisement

इस बीच, पंचायत सचिव प्रेम सिंह का भी तर्क हैरान करने वाला था। उनका कहना है कि राष्ट्रीय पर्व में आए हुए ग्रामीणों को सम्मान स्वरूप बीड़ी पिलाने की परंपरा रही है। उसी का उन्होंने पालन किया है। अन्य पंचायतों में भी इसी तरह के बिल लगते हैं। यह अजीबोगरीब मामला जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत अंडई का है। यह बिल गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 का बताया जा रहा है।

पांचवें राज्य वित्त आयोग की राशि से समनापुर के एमएस देवांशु ट्रेडर्स को 14 हजार 320 रुपये का भुगतान किया गया है। बिल के क्रमांक सात में बंगला बीड़ी 10 पैकेट का उल्लेख है, जिसमें प्रति पैकेट की कीमत 370 रुपये होना दर्शाया गया है। एक मगज का लड्डू 110 रुपये का खरीदा गया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष के कार्यक्रम में कार का बिल लगाया

इसी तरह, बजाग जनपद के ग्राम मझियाखार का एक और बिल इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम के डिंडौरी आगमन पर साहू ट्रांसपोर्ट को चार पहिया वाहन का 2500 रुपये भुगतान करना दर्शाया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस बिल की जांच करवाने की बात कही है।

 

Advertisements