लखीमपुर में दुकानदारों के झगड़े ने लिया खौ़फनाक मोड़, युवक ने लगाई आग, पुलिस ने बचाया

लखीमपुर खीरी : सदर कोतवाली की रोडवेज पुलिस चौकी क्षेत्र में दो दुकानदारों के आपसी विवाद में एक युवक ने खुद को आग लगा ली. इसी दौरान गुजर रहे ट्रैफिक पुलिस के दरोगा ने साथियों की सहायता से युवक को बचाया. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

शहर में बहादुर नगर स्थित वी-मार्ट के सामने त्यागी वेज पराठा कॉर्नर के नाम से पटरी पर दुकान है. बताया जाता है कि दुकान पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने अपनी अलग दुकान कर ली थी. इसी को लेकर दोनों दुकानदारों के बीच अनबन चल रही थी। दुकानदारों के आपसी विवाद में युवक ने खुद को आग लगाने से हड़कंप मच गया था.

शनिवार की देर रात त्यागी वेज पराठा कॉर्नर चलाने वाले आदित्य गुप्ता त्यागी ने पहले अपनी दुकान में आग लगा ली. इसके बाद खुद को आग के हवाले कर दिया। इससे सड़क पर गुजर रहे राहगीरों में हड़कंप मच गया.

इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस के उपनिरीक्षक हरमीत सिंह अपनी टीम के साथ गुजर रहे थे, हादसा देखकर रुके और आदित्य को बचाया. घटना की सूचना पर रोडवेज चौकी पुलिस भी पहुंच गई. घटना के दौरान मार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया था, जिसे कुछ देर के बाद खुलवा दिया गया.

Advertisements
Advertisement