हिंदी सिनेमा में ऐसे तमाम किस्से हैं, जिनको आजतक कोई जान नहीं पाया है या फिर बहुत कम ही लोगों को उसके बारे में पता है. फिल्मों से जुड़ी कुछ कहानियां ऐसी हैं, जो कि हैरान करने वाली हैं. वहीं कुछ किस्से ऐसे भी होते हैं, जिनको सुनने के बाद पैरों तले जमीन खिसक जाए. किस्से कहानियों की इस दुनिया में आज हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको बनने में 23 साल का लंबा वक्त लग गया. फिल्म के शुरू होने से रिलीज होने तक कई कलाकारों की मौत हो गई.
1963 में बनना शुरू हुई इस फिल्म का नाम है Love And God. फिल्म को बनने में 23 साल लग गए, जिसके बाद इसको किसी तरह जुगाड़ से रिलीज किया गया था. इस फिल्म को जिस डायरेक्टर ने बनाना शुरू किया और जिस एक्टर के साथ फिल्म बन रही थी, वो दोनों ही बीच फिल्म के दौरान मर गए. चलिए आपको बताते हैं, इस फिल्म के साथ घटी घटनाओं की कहानी.
जो फिल्म से जुड़ा, उसी ने दुनिया को कह दिया अलविदा
इंडिया.कॉम की मानें तो ‘लव एंड गॉड’ को के. आसिफ डायरेक्ट कर रहे थे. फिल्म की कहानी लैला और कैस नाम के दो अरबी किरदारों पर आधारित थी. इस अरबी लव स्टोरी में लैला के रोल में निम्मी थीं और कैस के किरदार में गुरुदत्त को साइन किया गया था. इस मूवी में अमजद खान, ललिता पंवार, जयंत, सिमी ग्रेवाल और नाजिमा आदि नजर आए थे. के. आसिफ की फिल्म को कुछ महीने ही बीते थे कि गुरुदत्त की मौत हो गई. गुरुदत्त अपने अपार्टमेंट में मृत पाए थे. उनकी मौत को लेकर कई थ्योरियां बनीं लेकिन हकीकत क्या रही ये अब तक पता नहीं चला. गुरुदत्त की मौत के बाद के. आसिफ ने कैस के किरदार में संजीव कुमार को साइन किया और 1970 में फिर से शूटिंग शुरू हुई. इसके कुछ महीने के बाद 1971 में के.आसिफ की भी मौत हो गई
के.आसिफ की पत्नी ने जैसे-तैसे रिलीज की फिल्म
के.आसिफ के निधन के बाद कई साल तक फिल्म ऐसे ही अधूरी रही. तब के.आसिफ की चौथी पत्नी जो कि दिलीप कुमार की बहन थीं, अख्तर बेगम ने फिल्म को पूरा करने का बीड़ा अपने कंधों पर लिया. अख्तर आसिफ ने फिल्म के अधूरे हिस्सों को उन स्टूडियोज से उठाया जहां पर वो थे. इसके बाद उन्होंने उसे कट-पेस्ट के साथ जोड़कर 27 मई 1986 को रिलीज किया. लेकिन जब तक फिल्म रिलीज होती, तब तक संजीव कुमार का भी 1985 को निधन हो गया, इसके बाद एक्टर जयंत 1975 में चल बसे. कई सालों की मेहनत के बाद आखिरकार जैसे-तैसे से फिल्म थिएटर्स तक पहुंची.