रीवा के चोरहटा कांड की आग बुझी नही की एक और कांड ने मचाया बबाल जवा थाने में हुई बर्बरता

रीवा : जिले के जवा में एक नगर सैनिक पर एक युवक से बेरहमी से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है.बताया जा रहा है कि नगर सैनिक जितेंद्र सिंह ने चोरी का आरोप लगाते हुए आकाश गुप्ता नामक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान साफ दिख रहे हैं.

Advertisement

 

यह घटना तब हुई जब पीड़ित आकाश गुप्ता अपने दोस्त के घर से लौट रहे थे.रास्ते में नगर सैनिक जितेंद्र सिंह ने उन्हें रोक लिया और जबरन मोटर चुराने का आरोप लगाते हुए लाठी से पीटना शुरू कर दिया.आकाश ने बताया कि मारपीट के दौरान शोर मचाने पर उनके दोस्त और कुछ अन्य लोग बीच-बचाव के लिए आए. इस दौरान नगर सैनिक ने आकाश को “बाद में देख लेने की धमकी” भी दी.

 

पीड़ित आकाश गुप्ता ने अपनी मां के साथ जवा थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है.उन्होंने नगर सैनिक जितेंद्र सिंह के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. आकाश ने पुलिस को यह भी बताया कि जितेंद्र सिंह ने उन्हें धमकी दी है कि अगर वह दोबारा जवा में दिखे तो उसे जान से मार देगा। इस जानलेवा धमकी के बाद आकाश ने अपनी सुरक्षा और न्याय के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है.

Advertisements