रात की नींद उड़ा देने वाली आग! सिंगरौली में ज्वेलरी शॉप जलकर खाक, रहस्य बना कारण

सिंगरौली - देर रात में ज्वेलरी शॉप में लगी आग

सिंगरौली : सोमवार की रात जिला मुख्यालय वैढ़न के काली मंदिर रोड एरिया की एक ज्वेलरी शॉप में अचानक आग भड़क उठी. आग दुकान के भीतर से ही लगी. आग लगने का कारण को लेकर पहले तो ये कयास लगाया जा रहा था कि संभवतः शॉर्ट सर्किट से आग भड़की होगी.

Advertisement

डायमंड ज्वेलरी शॉप नाम की ये दुकान काली मंदिर रोड में बस स्टैंड के गेट के सामने तुलसी मार्ग की ओर जाने वाली गली में स्थित है. ये गली काफी संकरी है घटना रात की है , घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया क्योकि लगातार दर्जनों ज्वेलरी की शाप है. जिससे आग लगने का पता चलते ही मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई और अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया.

घंटेभर की मशक्कत बाद पा सके काबू बताया जा रहा है कि लोगों को आग लगने की भनक तब लगी जब बंद दुकान के भीतर से धुआं निकलता दिखा. ये देखकर लोग भयभीत हो गये और आनन-फानन में सूचना कोतवाली पुलिस, फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग को दी गई. जिससे बिजली विभाग ने तत्काल बिजली की सप्लाई बंद कराई. फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई.

कोतवाली अशोक सिंह परिहार भी दलबल के साथ मौके पर जा पहुंचे और स्थिति को काबू कर आग बुझाने के प्रयास में जुट गये. बताया जा रहा है कि करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में दुकान में कितना नुकसान हुआ ये जांच-पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा.

Advertisements