4 घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग, लेकिन 48 घंटे बाद फिर जल उठा शोरूम

रीवा : शहर एक बार फिर आग की लपटों से दहल उठा. महज 48 घंटे के भीतर दूसरी बार लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया. घटना रीवा के बजरंग नगर स्थित एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम की थी, जहां मंगलवार की रात भीषण आग लगने के बाद गुरुवार शाम को एक बार फिर आग की लपटें  नगर में उठने लगीं.

Advertisement

 

शोरूम में लगी आग से मचा  हड़कंप

 

बीते मंगलवार रात करीब 7 बजे बजरंग नगर स्थित एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में भीषण आग लग गई थी. आग इतनी तेज थी कि पूरा शोरूम धू-धूकर जलने लगा. मौके पर पहुंची पांच से ज्यादा दमकल की गाड़िया आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं थी करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक शोरूम में रखा करीब 2 करोड़ से अधिक का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो चुका था.

आग बुझने के बाद भी इलाके में धुएं के गुब्बार नजर आ रहे थे. पुलिस और प्रशासन की टीमों ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया, लेकिन घटना के बाद शोरूम का मलबा वहीं पड़ा रह गया था.

48 घंटे बाद फिर भड़क उठी आग

मंगलवार की घटना के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली ही थी कि गुरुवार शाम 8 बजे एक बार फिर आग की लपटें उठने लगीं। शोरूम में पड़े मलबे से आग की चिंगारी निकलकर फिर से भड़क उठी. देखते ही देखते पूरे शोरूम से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं.

सूचना मिलते ही समान थाना प्रभारी विकास कपीस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. पुलिस बल के साथ दमकल कर्मियों ने एक बार फिर आग बुझाने की कवायद शुरू की.

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स ने बढ़ाई मुश्किलें

थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि शोरूम में रखे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के कारण आग बुझने के बावजूद दोबारा भड़क उठी. आग लगने के बाद मलबा हटाया नहीं गया था, जिससे गर्मी और हवा के कारण आग ने फिर से विकराल रूप ले लिया.

दमकल कर्मियों ने तत्काल पानी और फोम का इस्तेमाल कर आग को बुझाया. पुलिस ने शोरूम के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना लिया ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

शोरूम में करोड़ों का नुकसान

शोरूम मालिक ने बताया कि आग लगने से करीब 2 करोड़ रुपये से अधिक के इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जलकर राख हो गए हैं. इनमें एलईडी टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एसी और अन्य महंगे उपकरण शामिल थे.

लोगों में दहशत का माहौल

आग लगने की घटना के बाद से पूरे बजरंग नगर इलाके में दहशत का माहौल है. आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द मलबा हटवाना चाहिए ताकि दोबारा आग जैसी घटना ना हो.

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

समान थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

रीवा में क्यों बढ़ रही हैं आग की घटनाएं

 

बीते कुछ महीनों में रीवा शहर में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रशासन का मानना है कि गर्मी के मौसम और बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग की घटनाएं हो रही हैं.

प्रशासन ने दुकानदारों को फायर सेफ्टी सिस्टम लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, बिजली के तारों की समय-समय पर जांच करने की अपील की गई है.

 

निगरानी तेज करने के आदेश

रीवा कलेक्टर ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को बाजारों में नियमित गश्त करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों में फायर सेफ्टी उपकरण लगाने के आदेश जारी किए गए हैं. लगातार हो रही आग की घटनाओं ने रीवा के लोगों को चिंता में डाल दिया है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके.

 

Advertisements