Left Banner
Right Banner

Bihar: सुपौल में नहीं थम रही गोली की तड़तड़ाहट, भाई ने भाई को मारी गोली

सुपौल: सदर थाना क्षेत्र के सुखपुर गांव में रविवार की सुबह एक व्यक्ति को उसके चचेरे भाई ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल व्यक्ति सुखपुर, वार्ड 13 निवासी लगभग 45 वर्षीय अरविंद कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह है, जिसका सुखपुर बाजार पर दवा की दुकान है. हर दिन की तरह रविवार की सुबह भी वह अपनी दुकान खोलने गया और दुकान खोलकर साफ-सफाई में जुट गया.

इसी दौरान उसका चचेरा भाई रंजीत कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिहं आया और उस पर गोली चला दी. गोली दाहिने तरफ छाती के बगल में लगी. गोली चलाने के बाद टिंकू भाग गया. इधर स्वजनों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. सदर अस्पताल में डाक्टर ने आवश्यक उपचार उपरांत रेफर कर दिया, जिसके बाद स्वजनों ने उसे इलाज के लिए जिला मुख्यालय के एक निजी क्लीनिक में ले गया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

घटना के बाबत ग्रामीणों का कहना था कि पुश्तैनी जमीन के एक हिस्से को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा है.

सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि, गोलीबारी की घटना का छानबीन किया जा रहा है. हालांकि अभी तक पुलिस को कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. अस्पताल में पुलिस ने घायल से मुलाकात किया, लेकिन वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisements
Advertisement