Vayam Bharat

धर्म नगरी में हुई उठाई गिरी की घटना में लिप्त आरोपियों की पहली Exclusive तस्वीर आई सामने

राजनांदगांव : जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ में लगातार इन दिनों क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.जहां कल बीच शहर में लाखों की उठाई गिरी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है वही पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पताशाजी में जुट गई है.

Advertisement

पूरा मामला राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ का है जहां बीते दिन कल शहर के मध्य स्थित क्षेत्र एक बत्ती पांच रास्ता में ग्राम बेलगांव निवासी एक 65 वर्षीय ग्रामीण व्यवसाई के साथ लगभग दो लाख रुपए की उठाई गिरी की घटना घटित हुई.ग्रामीण व्यवसाई प्रकाश चंद अग्रवाल कल डोंगरगढ़ स्टेट बैंक से दोपहर लगभग 12 से 1बजे के बीच दो लाख रुपए निकाल कर शहर के एक बत्ती पांच रस्ता में स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर पूजा में सम्मिलित होने जा रहा था.

तभी शातिर आरोपियों के द्वारा जमीन में पीड़ित के पैसे गिरे होने का हवाला देते हुए उसका ध्यान भटका कर उसके पैसे से भरा बैग ले उड़े. पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत डोंगरगढ़ पुलिस थाने में की है.वहीं पूरे मामले को लेकर एसडीओपी आशीष कुंजाम ने बताया कि घटना लगभग दिन के 12 से 1 बजे के आसपास की है जहा ग्राम बेलगांव निवासी ग्रामीण प्रकाश चंद अग्रवाल के साथ दो लाख रुपए की उठाई गिरी की घटना घटित हुई थी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं जिसके आधार पर पुलिस आगे विवेचना कर रही हैं, प्राथमिक जानकारी के अनुसार घटना में दो आरोपियों की संलिप्तता होने की पुष्टि पुलिस ने की है.

 

Advertisements