हटा ब्लॉक में हो रहा पहला पेपरलेस पंचायत उपचुनाव, महिलाओं में दिखा खास उत्साह

दमोह : जिले के हटा ब्लॉक के गैसाबाद जनपद पंचायत वार्ड 16 में मंगलवार को मतदान शुरू हुआ, जो पूरी तरह पेपरलेस है.यह मध्यप्रदेश का पहला डिजिटल पंचायत उपचुनाव है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें देखी गईं.

Advertisement

 

 

हटा ब्लॉक के गैसाबाद जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 16 में मंगलवार सुबह 7 बजे से उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई. मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया, खासतौर पर महिलाओं ने सुबह से ही लंबी कतारों में लगकर मतदान किया.सुबह 10 बजे तक 20% से अधिक मतदान दर्ज किया गया। यह उपचुनाव प्रदेश के पहले पूर्णतः पेपरलेस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रूप में ऐतिहासिक बन गया है.

इस डिजिटल प्रयोग को सफलतापूर्वक लागू किया गया है, जिससे चुनाव प्रक्रिया में मानवीय त्रुटियों की संभावना लगभग समाप्त हो गई है.सभी आवश्यक दस्तावेज डिजिटल माध्यम से स्वतः जनरेट हो रहे हैं, जबकि मतदान सामग्री को पहले से सीलबंद बक्सों में उपलब्ध कराया गया.

5621 मतदाता करेंगे मतदान

वार्ड क्रमांक 16 के इस उपचुनाव में कुल 5621 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं.मतदान ग्राम पंचायत गैसाबाद, गरेंह और बलेह के 9 मतदान केंद्रों में दोपहर 3 बजे तक चलेगा.इस सीट पर पूर्व में इंद्रपाल पटेल निर्वाचित हुए थे, लेकिन हत्या के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई. इसके चलते यह सीट रिक्त हो गई और उपचुनाव जरूरी हो गया

भोपाल और सागर से हो रही मॉनिटरिंग

मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग राज्य निर्वाचन आयोग, भोपाल एवं सागर कमिश्नर कार्यालय के साथ-साथ दमोह कलेक्टर कार्यालय द्वारा सीधे लाइव फीड के माध्यम से की जा रही है.रिटर्निंग ऑफिसर राकेश मरकाम के नेतृत्व में सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है.

 

वहीं पुलिसकर्मी और अन्य अधिकारी भी पूरी मुस्तैदी से मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में जुटे हुए हैं.पहली बार हो रहे पेपरलेस चुनाव से मतदाताओं में तकनीकी रूप से नया अनुभव मिला है, जिससे समय की भी बचत हो रही है और प्रक्रिया अधिक पारदर्शी बन रही है.

Advertisements