Vayam Bharat

18 जून से शुरू हो सकता है लोकसभा का पहला संसद सत्र, क्या-क्या होगा?

देश की 18वीं लोकसभा का चुनाव संपन्न हो चुका है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र कहे जाने वाले भारत में चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न होने पर सारी दुनिया में तारीफ हो रही है. रविवार के पीएम मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. इस चुनाव में देश की जनता ने 543 सांसद को अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है. सूत्रों के मुताबिक देश की 18वीं लोक सभा के लिए 18-19 जून को सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी.

Advertisement

18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र 18 जून से शुरू हो सकता है. 18-19 जून को सांसदों की शपथ और 20 जून को स्पीकर का चुनाव होने की संभावना है. 21 जून को संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु संबोधित कर सकती हैं. रविवार शाम होने वाली कैबिनेट की बैठक में कैबिनेट राष्ट्रपति से जल्द संसद का सत्र बुलाने और दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने का आग्रह करेगी.

मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक आज

NDA की तीसरी बार सरकार बनने के बाद आज सभी मंत्रियों के साथ पीएम मोदी बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ 71 मंत्रियों ने शपथ ली थी. आज की बैठक में मोदी सरकार गरीबों और किसान के लिए बड़ी घोषणाएं सकती है. ये बैठक शाम पांच बजे प्रधानमंत्री के आवास पर होनी है. जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतेजान किए गए हैं. इस बैठक के बाद सभी मंत्री बीजेपी के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के यहां रात्रिभोज के लिए जाएंगे.

तीसरी बार पीएम बन रचा इतिहास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बन इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही वे तीन बार पीएम बनने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता और जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे ऐसे नेता बन गए हैं. पीएम मोदी ने शपथ लेने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं 140 करोड़ भारतीयों की सेवा करने और भारत को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मंत्रिपरिषद के साथ काम करने के लिए तत्पर हूं.

Advertisements