Vayam Bharat

पहली, दूसरी और अब तीसरी दुल्हन भी दूल्हे को छोड़ हो गई फरार… पहले के दो मामलों से अलग है अब का किस्सा

बिहार के जमुई से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीसरी बार एक पति को छोड़कर दुल्हन हो गई फरार. इस बार जो मामला सामने आ रहा है वो पहले दो मामलों से अलग है. इस बार शादी कर अपने पति के साथ आठवें दिन घर आ रही नई दुल्हन रास्ते में ही पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ बाजार से ही फरार हो गई. नई दुल्हन एक रणनीति के तहत अपने पति को शृंगार के दुकान से कुछ सामान खरीदने भेजती है और पहले से मौके पर मौजूद प्रेमी के साथ फरार हो जाती है. वापस लौटने पर पत्नी को गाड़ी में न पाकर परेशान पति अपनी पत्नी की काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली, उसके मोबाइल पर फोन भी किया लेकिन उसने रिसीव नहीं किया. अब पति अपनी पत्नी की बरामदगी को लेकर पुलिस दरवाजा खटखटा रहा है.

Advertisement

पहले दो बार पत्नी के छोड़कर चले जाने के बाद भी एक युवक ने हार नहीं मानी और तीसरी बार शादी का सपना फिर से संजोया. शादी भी ठीक हुई. धूमधाम से बारात भी, वरमाला भी हुई और सात जन्मों तक साथ रहने का दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे भी लिए. शादी के आठवें दिन युवक जब पत्नी को विदा कर अपने घर ला रहा था उसके बाद जो हुआ उसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.

बीच रास्ते में ही नई नवेली दुल्हन ने अपने पति के साथ ऐसा खेल हो गया कि उसके सारे अरमानों पर फिर से पानी फिर गया. जमुई बाजार में पति को शृंगार दुकान से मेकअप का सामान लाने भेज कर नई नवेली दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग निकली. जिस युवक ने अपनी शादी के सपने देखे थे, उसके सारे सपने धरे के धरे रह गए.

दरअसल, जमुई जिले के मलयपुर थाना इलाके के बस्ती टोला निवासी रामू शर्मा (परिवर्तित नाम) की शादी बीते 2 दिसंबर को जमुई जिले के खैरा प्रखंड में एक गांव के निवासी राजेंद्र शर्मा (परिवर्तित नाम) की बेटी मिनी कुमारी (परिवर्तित नाम) के साथ हुई थी. शादी के दौरान रामू धूमधाम से अपनी बारात लेकर अपनी पत्नी को लेने गया था. शादी की रस्में समाप्त हुईं और वह अपनी पत्नी को विदा कराकर अपने घर लौट रहा था. लेकिन उसकी पत्नी ने कुछ और ही प्लान बनाया हुआ था.

जब पति और पत्नी की गाड़ी जमुई शहर के महाराजगंज के पास से गुजर रहे थे तभी उसकी पत्नी ने कहा, “एजी..!!, जरा मेरे लिए मेकअप का सामान ला दीजिए ना…” विवाहिता पत्नी की यह मांग रामू अस्वीकार नहीं कर सका और अपनी पत्नी को गाड़ी में ही छोड़कर मेकअप का सामान लेने के लिए वह बाजार चला गया. लेकिन जब वह लौट करा आया, तब वहां का नजारा देखकर रामू के होश उड़ गए. मेकअप का सामान लेकर लौटने के बाद बबलू ने देखा कि उसकी पत्नी मिनी कुमारी गाड़ी में मौजूद नहीं थी. इसके बाद उसने अपनी पत्नी को फोन लगाया, लेकिन उसकी पत्नी ने फोन नहीं उठाया.

रामू ने इस घटना की पूरी जानकारी उसके मायके वालों को भी दी. लेकिन अब तक उसे अपनी पत्नी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है. इसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस में की है और अपनी पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है. अब पुलिस भी इस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस केस में सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने ऑन कैमरा कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. लेकिन ऑफ कैमरा कहा कि आवेदन के आलोक में पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बहरहाल, शादी के ठीक बाद अपने पति को धोखा देकर नई नवेली दुल्हन का अपने प्रेमी के साथ फरार होने का मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां पर यह बताना लाजिमी है कि रामू शर्मा की यह तीसरी शादी है. रामू की पहली शादी 2022 में झाझा के पैरगाहा गांव की एक लड़की से हुई थी, तब उसकी पत्नी मात्र दो महीने उसके घर रही थी और छोड़कर चली गई.

दूसरी शादी 22 जून 2023 में जमुई जिले के सदर प्रखंड के चौरा गांव में हुई थी. दूसरी पत्नी भी उसके घर मात्र डेढ़ महीने रामू के साथ रही और छोड़कर चली गई. और यह तीसरी शादी है जिसमें पत्नी आठवें दिन ही रास्ते से ही पति को छोड़कर फरार हो गई. रामू शर्मा के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, वह मजदूरी का काम करता है और उसकी मानसिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है.

Advertisements