गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही : जिले में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही की. जिसमे पीडब्ल्यूडी विभाग के निर्माणाधीन रेस्ट हाउस में लाखों रुपयों की अवैध सागौन और सरई के फर्नीचर के साथ ही लकड़ी के चिरान जब्त किए है.
सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने पेंड्रारोड के निर्माणाधीन पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस में दबिश दी जहां ठेकेदार के द्वारा अवैध रूप से सागौन और सरई की लकड़ी से फर्नीचर बनाए जा रहे थे. अवैध लकड़ी से फर्नीचर बनाए जाने की सूचना पर निर्माणाधीन रेस्ट हाऊस में टीम ने छापा मारा इस दौरान भवन में ताला लगा था.
जिसके बाद अधिकारियों ने ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को फोन लगाकर घटना स्थल पर आने के लिए कहा पर दोनों ने अधिकारियों को बाहर होने का हवाला देते हुए टालमटोल किया जिस पर वनविभाग की टीम ने कार्यवाही में सहयोग नही करने पर इसकी सूचना गौरेला पुलिस को दी
और पंचनामा कराकर गेट का ताला तोड़वाया और भवन के अंदर गए जहां भारी मात्रा में अवैध सागौन और सरई की लकड़ियों से बने 38 दरवाजे.फर्नीचर चिरान और मशीनों को पाया गया जिसकी कीमत 15 लाख रुपए के आसपास आंकी गई है। फिलहाल लकड़ियों को जप्त कर निर्माणाधीन रेस्टहाउस को सील कर वन विभाग की टीम आगे की कार्यवाही में जुट गई है.