पूर्व मंत्री को आई अपने क्षेत्र की समस्याओं की याद, विधायक ने ली चुटकी

अंबिकापुर: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों काफी एक्टिव दिख रहे हैं. लोगों की समस्या सुनने के सााथ विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों से भी मिल रहे हैं. बुधवार को भगत सीतापुर एसडीएम से मिले और उन्हें अलग अलग मुद्दों और लोगों को होने वाली परेशानियों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा.

सीतापुर में समस्याओं को लेकर सड़क पर अमरजीत भगत: सीतापुर एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में बिजली कटौती, खाद्य आपूर्ति की कमी, बिना बताये बीमा राशि की कटौती, सड़कों की खराब स्थिति, शासकीय सेवाओं में लापरवाही, लापता युवक युवतियों के संबंध में कार्रवाई ना होने के लेकर प्रशासन से अपील की गई है. साथ ही जल्द से जल्द आम लोगों से जुड़ी समस्याओं को पूरा करने की अपील की है.

विधायक रामकुमार टोप्पो ने ली चुटकी: इधर पूर्व मंत्री के समस्याओं के ज्ञापन पर विधायक रामकुमार टोप्पो ने चुटकी ली. उन्होंने कहा अमरजीत भगत ने विधायक के रूप में 20 साल तक सीतापुर को सिर्फ लूटने का काम किया. 20 साल में सड़क नहीं बना सके अब सड़क पर उतरकर ज्ञापन दे रहे हैं. मुझे जनता ने स्वयं चुना है इसलिए 6 महीने में ही सीतापुर को हाईटेक सुविधाएं मिल रही है. क्षेत्र के युवाओं के लिए कोचिंग सेंटर खोले गए हैं. जहां दिल्ली के टीचर फ्री में लोगों को पढ़ा रहे हैं. मैनपाट में देश का दूसरा सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा पार्क बनने जा रहा है, इसके लिए जमीन भी चयनित हो गई है. सीतापुर में विकास सायं सायं हो रहा है.

Advertisements
Advertisement