मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा के पूर्व विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री मंत्री बाबू लाल एवं श्योपुर के पूर्व विधायक बृजराज सिंह चौहान समेत विजयपुर अस्पताल निर्माण समिति के प्रतिधिनिधि मंडल के मुलाकात की. विजयपुर के पूर्व विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री बाबू लाल मेवरा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया कि विजयपुर नगर में प्रस्तावित 100 विस्तरीय नवीन अस्पताल के स्थानांतरण को लेकर यह मुलाकात की गई है.
जिला प्रशासन की ओर से अस्पताल के लिए नगर से लगभग 6-7 किलोमीटर दूर लाडपुरा क्षेत्र में जमीन चिन्हित की गई. इससे अब नगर वासियों में काफी आक्रोश देखने को मिला है. नगर सहित क्षेत्र के का कहना है कि प्रस्तावित नया स्थल विजयपुर नगर से काफी दूर है. यह दूरी मरीजों के लिए काफी परेशानी का कारण बनेगी. पुराना अस्पताल घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है.जो लोगों के लिए सुविधाजनक है.
पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत ने भी पुरानी जगह पर अस्पताल बनाने की मांग की
जनता की मांग का पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत ने भी समर्थन किया है.उन्होंने कहा कि पुराने जगह पर अस्पताल बनना चाहिए. ताकि स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को आसानी से मिल सके.
विशाल महापंचायत में पूर्व विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री ने जैल भरो आंदोलन की चेतावनी भी दी
बाबूलाल मेवरा ने पूर्व में महा पंचायत में चेतावनी दी कि अगर मांग नहीं मानी गई तो हजारों लोगों के साथ जेल भरो आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले तत्कालीन कलेक्टर ने पुरानी जगह पर अस्पताल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. ड्राइंग तैयार हो चुकी थी. क्वार्टर खाली करने के नोटिस भी जारी हो गए थे. लेकिन बाद में निर्माण स्थल बदल दिया गया.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा निर्माण पुराने अस्पताल में ही होगा
विजयपुर के पूर्व विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री बाबू लाल मेवरा, और श्योपुर के पूर्व विधायक बृजराज सिंह चौहान समेत हॉस्पिटल निर्माण समिति के प्रतिनिधि मंडल को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अस्वस्थ किया कि विजयपुर नगर की जन भावनाओं के अनुरूप ही पुरानी जगह पर ही नवीन सिविल अस्पताल का निर्माण होगा.