छिंदवाड़ा : जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा अमरवाड़ा में जिस प्रशासन को 30 साल लग गए अतिक्रमण हटाने के लिए उस प्रशासन ने आज वह अतिक्रमण हटा दिया जिसकी शिकायत मुकेश कैलाश डेहरिया के द्वारा कलेक्टर से लगाकर मंत्रियों तक को की गई थी.
अमरवाड़ा के अधिकारियों को आवेदन दे देकर थक चुके मुकेश डेहरिया ने जब इसकी शिकायत कलेक्टर से की तो कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने के निर्देश जारी कर दिए जिसे आज प्रशासन ने 95633 वर्गफुट में फैला अतिक्रमण हटा दिया मुकेश डेहरिया के द्वारा बताया गया कि वार्ड नंबर 5 में फैला अतिक्रमण से मोहल्ले के वार्ड वासी और आवागमन में परेशानी होती थी.
जिसकी शिकायत मुकेश डेहरिया के द्वारा अमरवाड़ा एसडीएम नगर पालिका अमरवाड़ा को की गई थी पर राजनीतिक संरक्षण होने के कारण दीपक अहिरवार ने जो अतिक्रमण किया था वह नहीं हटाया जा रहा था प्रशासन ने जिस तरह से अतिक्रमण को हटाया है उसे वार्ड वासियो पर हर्ष का माहौल है वार्ड वासियों ने प्रशासन का तहेदिल से धन्यवाद किया है.
राजनीतिक संरक्षण के चलते नहीं हट रहा था अतिक्रमण
आपको बता दें कि अमरवाड़ा के वार्ड नंबर 5 में 95633 वर्गफुट में फैला अतिक्रमण राजनीतिक संरक्षण के चलते 30 सालों से नहीं हटाया जा रहा था मुकेश डेहरिया के द्वारा बताया गया कि दीपक अहिरवार बहुजन समाज पार्टी व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से जुड़ा हुआ है जिसके कारण प्रशासन दबाव में आकर प्रशासन अतिक्रमण नहीं जाता रहा था.
अमरवाड़ा में है अतिक्रमण आज से नहीं है बल्कि 30 साल पुराना है अमरवाड़ा में कितने अधिकारी आए और चले गए पर किसी ने इस अतिक्रमण को हटाने का साहस नहीं दिखाया जब इसकी शिकायत मुकेश डेहरिया के द्वारा की गई तो प्रशासन तुरंत कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटा दिया.