खुले घूम रहे हार्डकोर बदमाशों की आजादी पर अंकुश, 28 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली पुलिस ने…

राजस्थान: झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के दिशा निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए झालावाड़ पुलिस ने खुले घूम रहे हैं 28 हार्ड कोर बदमाशों की आजादी पर अंकुश लगा दिया है. झालावाड़ पुलिस ने जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पिछले एक माह में पुलिस ने 28 शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है. इन अपराधियों पर विभिन्न थानों में कुल 275 मुकदमे दर्ज हैं. 

ये सभी अपराधी नशा तस्करी, लूट, डकैती और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त रहे हैं. लगातार आपराधिक गतिविधियों के कारण आमजन में भय का माहौल था, लेकिन अब पुलिस की सख़्ती से इनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी. 

जानकारी के अनुसार, जिले में कई अपराधी ऐसे भी हैं जिन पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं, बावजूद इसके वे स्वतंत्र रूप से घूमते हुए अपराधों को अंजाम देते रहे. उनकी हिस्ट्रीशीट नहीं खोले जाने के कारण पुलिस की निगरानी उन पर सीमित थी।
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पदभार संभालते ही ऐसे सभी हार्डकोर अपराधियों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू की थी. इसी के तहत अब झालावाड़ और झालरापाटन क्षेत्र में कुल 28 अपराधियों को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया है. 

झालावाड़ पुलिस का कहना है कि अब जिले में “आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय” का माहौल कायम किया जाएगा. 

Advertisements
Advertisement