अमरवाड़ा : आज का यह दिन दो परिवारों के लिए दुखों का पहाड़ लेकर आया हर्रई विकासखंड के ग्राम पटी के उईके परिवार के युवक प्रदीप एवं परासिया के मर्सकोले परिवार की युवती पूजा की एक सप्ताह पूर्व बड़े ही धूमधाम से सगाई हुई थी युवक युवती समेत दोनों ही परिवारों में सुखद माहौल था.
दोनों ही परिवार खुशी-खुशी आगामी समय में नियत वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारियां प्रारंभ कर चुके थे इस दुर्घटना में मृतक युवक का आर्मी सिलेक्शन हो चुका था इसलिए दोनों ही परिवारों में खुशी का ठिकाना नहीं था.परंतु नियति को कुछ और ही मंजूर था.
अनहोनी से बेखबर आज शाम दोनों ही युवक युवती हर्रई से न्यू दोपहिया वाहन से अमरवाड़ा जा रहे थे.अचानक सुरलाखापा के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी घटना की सूचना मिलते ही हर्रई पुलिस मौके पर पहुंची युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो हो गई.
जबकि गंभीर रूप से घायल युवती को अमरवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने युवती को मृत्य घोषित कर दिया इस घटना से दोनों ही परिवारों की खुशियां मातम में तब्दील हो गई अकस्मात घटित इस घटना में परिजन बिलख बिलख कर रो रहे हैं साथ ही पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन है.