मऊगंज में चोरी का खेल खत्म – आरा मशीन लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश

मऊगंज : नईगढ़ी थाना क्षेत्र में आरा मशीन चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई सामग्री भी बरामद कर ली है.

Advertisement

 

घटना 23 फरवरी की रात की है. चोरों ने नईगढ़ी कस्बे के भलुहा मोहल्ले में रहने वाले रामसखा पटेल के घर को निशाना बनाया. आरोपी घर में सेंध लगाकर आरा मशीन की सामग्री चुरा ले गए. घटना के बाद रामसखा पटेल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की.

 

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहला आरोपी सूरज साकेत (25) टटिहरा गांव का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी राकेश साकेत (30) भलुहा का निवासी है. इसके अलावा चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ व्यापारी राम सुचित दुबे (60), जो जमुहरा का रहने वाला है, को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

 

पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है. पुलिस ने उनके कब्जे से आरा मशीन की चोरी हुई सामग्री बरामद कर ली है. फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

 

नईगढ़ी थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गश्त की जा रही है. साथ ही लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है.

Advertisements