उदयपुर : पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए संगठित गिरोह के सरगना और हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ को गिरफ्तार कर लिया है.चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस से बचने और अपनी पहचान छुपाने के लिए दिलीप नाथ महिला की वेशभूषा में घूम रहा था.पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि 10 हजार रुपये के इनामी इस अपराधी को उस समय पकड़ा गया जब वह बिहार से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागने की तैयारी में था और वीजा का इंतजार कर रहा था.
दिलीप नाथ पर आरोप है कि उसने लोगों को डरा-धमकाकर उनकी जमीनों पर अवैध कब्जा करने के तीन मामलों में वांछित था.हाल ही में उसने एक पीड़ित को धमकाकर उसकी जमीन का एग्रीमेंट कराकर अवैध रूप से 35 लाख 50 हजार रुपये की वसूली की थी, जिसके संबंध में उसे गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में उसके दो साथी, नरेश वैष्णव और नरेश पालीवाल, पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.
पुलिस के अनुसार, दिलीप नाथ ने इस गिरफ्तारी से बचने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिस पर शुरू में गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, थानाधिकारी नाई लीलाराम द्वारा प्रभावी पैरवी के बाद न्यायालय ने 6 मई, 2025 को यह रोक हटा दी.
पुलिस टीम को दिलीप नाथ के गुजरात में होने और विदेश भागने की फिराक में होने की सूचना मिली थी.जिसके बाद घेराबंदी कर उसे केवड़ा की नाल से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के दौरान उसके साथ विष्णु पालीवाल नामक एक और व्यक्ति भी पकड़ा गया.पुलिस टीम की इस साहसिक कार्रवाई को देखते हुए पुलिस मुख्यालय को उन्हें डीजी डिस्क से पुरस्कृत करने की अनुशंसा भेजी जाएगी.प्रारंभिक पूछताछ में दिलीप नाथ ने विदेश भागने की बात कबूल की है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.