शैतान का डर दिखाया, छाती पर चढ़कर किया इलाज, महिला ने युवती को दी रूंह कंपाने वाली मौत

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक इलाज के नाम पर युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. युवती की मां ने बताया की गांव की महिला ईश्वरी साहू इलाज के नाम पर उसे अपने साथ घर ले गई और 3 महीने तक वहां बंधक बनाकर रखा. मृतका लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार थी.

Advertisement

सुनीता सोनवानी के मुताबिक, ईश्वरी ने उन्हें बताया था कि योगिता के शरीर में शैतान है। इलाज के नाम पर वो महिला की छाती पर चढ़कर शैतान भगाने का ढोंग करती थी और गर्म तेल लगाती थी और विरोध करने पर मारती थी। पीएम रिपोर्ट में पता चला कि युवती की पसली टूटने और हार्ट अटैक से जान गई है।

ये है पूरा मामला

 

योगिता के पिता का पहले ही निधन हो चुका था। मानसिक रूप से बीमार बेटी के इलाज की जिम्मेदारी मां सुनीता सोनवानी के कंधों पर थी। अपनी बेटी के बेहतर इलाज की उम्मीद में सुनीता रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रही थीं। इलाज में काफी खर्च हुआ, यहां तक कि उन्हें मकान भी बेचना पड़ा। मगर कोई खास सुधार नहीं हुआ।

 

इसके बाद सुनीता अपनी बेटी को लेकर महासमुंद अपने मायके पहुंचीं और वहां से जानकारी मिलने पर सुरसाबांधा गांव आकर ईश्वरी साहू नाम की महिला के संपर्क में आईं, जो खुद को इलाज करने वाली बताती थी। यहां पिछले तीन महीने से मां-बेटी गांव के अंतिम छोर पर एकांत जगह में रह रहे थे।

 

सुनीता का आरोप है कि ईश्वरी साहू ने उन्हें शैतान का भय दिखाकर किसी से संपर्क न करने, बाहर न निकलने की हिदायत दी थी। योगिता की हालत लगातार बिगड़ती गई और उसकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों की मदद से थाने पहुंची

 

स्थानीय महिलाओं के मुताबिक, यहां नियमित रूप से चंगाई सभा होती थी। इसमें प्रार्थना और बाइबिल पढ़ाई जाती थी। जब मां सुनीता ने स्थानीय लोगों की मदद से मामला उजागर किया और राजिम थाना पहुंची, तो पुलिस रातभर उन्हें टालती रही।

 

4 और अन्य युवतियों को चमत्कारिक इलाज

करीब आधी रात के बाद ही एफआईआर दर्ज हुई और पुलिस मौके पर पहुंची। राजिम पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला कि अकेली योगिता ही नहीं बल्कि उपचार कराने में सक्षम नहीं 4 और अन्य युवतियों का भी इसी तरह से इलाज किया गया है। पिछले कई साल से ईश्वरी अपने मकान में प्रार्थना के नाम पर इलाज कर रही है।

पसली टूटी, हार्ट अटैक से गई जान – डॉक्टर

एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पीएम करने वाले डॉक्टर एमएस ठाकुर ने बताया कि युवती की पसली टूटने के बाद ब्लड भी निकला है। फिर हार्ट अटैक होने से पीड़िता की जान गई है।

हिरासत में आरोपी महिला

आरोपी महिला ईश्वरी साहू को हिरासत में लेकर उस पर धर्मांतरण और बंधक बनाने का मामला दर्ज किया गया है। अब पूरे मामले की जांच जारी है। वहीं घटना को लेकर समाज प्रमुखों सहित ग्रामीणों मे काफी आक्रोश है।

Advertisements