दिहाड़ी मजदूर पर आया लड़की का दिल, पहली नजर में हुआ प्यार, चार साल तक छुप-छुपकर मिले… अब सुर्खियों में छाई दोनों की शादी

प्यार कब, कैसे, कहां और किससे हो जाए… इस पर किसी का जोर नहीं. बिहार के मधुबनी में एक युवती को मजदूर से इस कदर इश्क हुआ कि उससे शादी का मन बना लिया. 4 साल के अफेयर के बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. अब यह शादी हर कहीं चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि लड़की खुद इंटर पास है और वो भी अच्छे नंबरों से. जबकि, जिसे उसने जीवनसाथी के रूप में चुना है, वो पढ़ा लिखा नहीं है.

Advertisement

मामला पंडौल थाना क्षेत्र का है. यहां मंगलवार को काली मंदिर में लड़की ने अपने मजदूर बॉयफ्रेंड से शादी की तो भीड़ उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ी. युवक और युवती ने काली मां को साक्षी मानकर शादी रचा ली. इस खास मौके पर युवक के दोस्त भी शामिल हुए.

दूल्हा, 23 वर्षीय रोशन कुमार दास सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर का निवासी है. तो वहीं, दुल्हन 19 वर्षीय मनीषा कुमारी रहीका थाना क्षेत्र की रहने वाली है. मनीषा ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर रोशन से संपर्क में आई थी और फोन पर उनकी बातचीत शुरू हुई थी. इसके बाद, मेले में दोनों की मुलाकात हुई और फिर दोनों के बीच प्यार का सिलसिला शुरू हो गया. मनीषा ने बताया कि पिछले चार सालों से वो छुप-छुपकर मिलते रहे और धीरे-धीरे उनका प्यार गहरा हो गया. उसने कहा- मुझे लड़के की कमाई से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं उससे बेइंतहां मोहब्बत करती हूं. इससे बेहतर जीवनसाथी मुझे नहीं मिल सकता. मुझे पहली नजर में उससे प्यार हो गया था.

मंदिर में ऐसे रचाई शादी

मनीषा ने आगे बताया- पिछले चार सालों में उनके बीच प्रेम संबंध इतना मजबूत हो गया कि वे एक-दूसरे के बिना रह नहीं सकते थे. आखिरकार, मंगलवार को दोनों ने तय कर लिया कि अब शादी किए बिना एक साथ नहीं रह सकते. इसके बाद, उन्होंने काली मंदिर में विवाह करने का निर्णय लिया. रोशन और मनीषा ने एक-दूसरे के गले में फूल की माला डाली, जयमाल की रस्म अदा की और रोशन ने मनीषा के मांग में सिंदूर डालकर सात जन्मों तक एक-दूसरे के साथ रहने की कसम खाई. इस शादी के मौके पर उनके कुछ दोस्तों ने वीडियो-फोटो ली और आस-पास की महिलाएं इस शादी को देख रही थीं. मनीषा ने यह भी बताया कि वह इंटर में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है, जबकि रोशन पढ़ाई-लिखाई न कर मजदूरी करता है.

Advertisements