ढाई लाख और जेवरात लेकर फरार हुई लड़की, पिता बोले – साजिश में पूरा परिवार शामिल

सुल्तानपुर:  सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में एक लड़की घर से ढाई लाख रुपए नकद और जेवरात लेकर फरार हो गई. पीड़ित पिता का आरोप है कि गोसाईंगंज के महमूदपुर निवासी किशन कुमार उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है.

Advertisement

मामले में और भी चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. पीड़ित का आरोप है कि इस पूरे षड्यंत्र में आरोपी किशन की बहनें जया और मधु भी शामिल हैं. जब पीड़ित लड़की का पिता आरोपी के घर पहुंचा, तो वहां किशन के परिवार ने न केवल अपराध कबूल किया, बल्कि धमकी भी दी.

किशन के पिता शिवराम गौड़, उनकी मां और बहनों ने कहा कि अगर कोई कार्रवाई की गई तो या तो लड़की की हत्या करवा देंगे या उसे कहीं बेच देंगे. इतना ही नहीं, आरोपी के पिता ने फोन पर भी पीड़ित के साथ गाली-गलौज की.

कूरेभार थाने के थानाध्यक्ष शारदेंदु दुबे ने बताया कि पीड़ित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम लड़की की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

Advertisements