हरदा जिले के एक किसान को को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश करते हुए उसे 15 लाख रुपये ठगने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं, आरोपी ने किसान को षड्यंत्रपूर्वक अपने घर बुलाया और करीब 28 घंटे तक बंधक बनाए रखा।
Advertisement
इसके बाद उसे दुष्कर्म के प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर मारपीट भी की गई। स्वजन को फोन लगाकर राशि की मांग की गई। आरोपित तीन लाख रुपये में भी मान गए थे, लेकिन स्वजन ने साहस दिखाया और पुलिस को सूचना दी।
इस पर पुलिस ने इस मामले में धार की इंद्रपुरी कालोनी में धरपकड़ की और किसान व उसके रिश्तेदार को मुक्त करवाया। साथ ही मुख्य आरोपित कीर्ति शर्मा सहित इस गिरोह में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा घटनाक्रम
- कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार के अनुसार परिवार की सूचना पर दो युवकों को बुधवार रात करीब 12 बजे धार के इंद्रपुरी स्थित एक मकान से छुड़ाया है।
- इस मामले में कीर्ति शर्मा, शुभदीप पुत्र देवीलाल यादव निवासी याम चरई महू (इंदौर), अनिल पुत्र बाबूलाल सोनी निवासी इंद्रपुरी कालोनी धार, सोनू पत्नी अनिल सोनी निवासी इंद्रपुरी कालोनी धार, आकाश पुत्र छन्नू खत्री निवासी राजगढ़ (धार) का पकड़ा गया है, जबकि राजूबाई व अन्य दो गिरफ्त से बाहर है।
- इनकी तलाश जारी है। स्वजन की सूचना पर पुलिस बुधवार रात करीब 12 बजे इंद्रपुरी कालोनी घर पहुंची। दरवाजा भीतर से बंद था। खटखटाने पर एक महिला आई। दरवाजा खोलने को कहा तो वह टालने लगी।
- आखिरकार उसे गेट खोलना पड़ा। महिला से पीड़ित कपिल के बारे में पूछते ही वह घबरा गई। पुलिस महिला के साथ एक कमरे में पहुंची तो यहां तीन पुरुष और एक महिला पलंग पर बैठे थे।
- उन्होंने दो व्यक्तियों को जमीन पर बैठा रखा था। वे काफी डरे हुए थे। पुलिस को देखकर पलंग पर बैठे पांचों लोगों ने भागने की कोशिश की।
- पुलिस के साथ आए पारिवारिक मित्र अखिलेश ने नीचे बैठे एक व्यक्ति की तरफ इशारा करते हुए कहा यही कपिल जाट है।
- कपिल ने दूसरे व्यक्ति का नाम राजेंद्र चौहान निवासी ग्राम कानवन (धार) बताया है। उसने बताया कि राजेंद्र उसकी पत्नी का मुंहबोला भाई है।
सोशल मीडिया के माध्यम से फंसाया
- कपिल ने पुलिस को बताया कि वह किसान है और भुन्नास गांव जिला हरदा में रहता है। धार की कीर्ति शर्मा से तीन महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए जान-पहचान हुई थी।
- कीर्ति ने बताया कि वह इंदौर में रहती है। कई बार उसने मिलने के लिए मुझे इंदौर आने को कहा। मैंने तब मना कर दिया।
- करीब एक महीने पहले उसने मुझे बताया कि धार में उसकी मौसी की बेटी की शादी है, वहां मिलने आ जाओ। 11 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे बस से इंदौर पहुंचा।
- इसके बाद यहां से बस से धार आया। इसके बाद में आटो से इंद्रपुरी कालोनी में दो शटर वाले एक मकान के सामने पहुंचा। मंगलवार शाम के करीब सवा सात बजे वहां पहुंचा था।
- कीर्ति ने दोनों शटर के बीच में लगा गेट खोला और मुझे भीतर बुला लिया। थोड़ी देर तक हम दोनों बात करते रहे। फिर मैंने कहा-कीर्ति रात हो रही है। शादी में चलते हैं।
- कीर्ति ने कहा थोड़ी देर में चल रहे हैं। इसी दौरान अचानक से दो महिला और तीन पुरुष कमरे में आ गए। उन्होंने आते ही कहा-तू हमारी लड़की के साथ गलत काम कर रहा था।
- कपिल ने बताया कि मैंने उनसे कहा-कीर्ति ने शादी का निमंत्रण दिया था। उसी में शामिल होने आया हूं। मैंने कोई गलत काम नहीं किया है।
- उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी और मुझे बंधक बना लिया। इनमें से एक ने अपना नाम शुभदीप बताया और कहा मैं कीर्ति का पति हूं।
- सोशल मीडिया पर कीर्ति ने कभी नहीं कहा कि वह शादीशुदा है। इन लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दी। मेरी चीख बाहर नहीं जाए, इसलिए टीवी में तेज आवाज में गाने चला दिए।
पीटने के बाद मांगे 15 लाख रुपए, दुष्कर्म के केस की धमकी दी
- खूब पीटने के बाद उन्होंने 15 लाख रुपए की मांग की। कीर्ति ने कहा कि रुपये नहीं मिले तो तुझे दुष्कर्म के प्रकरण में जेल भिजवा दूंगी। अनिल डंडे से पीटने लगा और शुभदीप वीडियो बना रहा था।
- सोनू ने मेरे मोबाइल से मेरी पत्नी शीतल को काॅल किया। उसने कहा-तेरा पति हमारे कब्जे में है। 12 लाख रुपये भिजवा दे। ऐसा नहीं किया तो तो जान से मार देंगे।
- थोड़ी देर बाद मेरे मोबाइल पर कानवन निवासी साले राजेंद्र सिंह चौहान का काॅल आया। सोनू ने फोन उठाया। राजेंद्र ने पूछा-मेरे जीजा कहा हैं तो सोनू ने कहा धार में।
- रात करीब नौ बजे राजेंद्र ने फोन किया था राजेंद्र को घर ले आया। यहां उन्होंने राजेंद्र को धमकाया कि 15 लाख रुपये की व्यवस्था नहीं की तो तुझे और तेरे जीजा को केस में फसाएंगे।
- रातभर और अगले दिन भी दिन भर मारपीट की। हम दोनों के मोबाइल लेकर पत्नी-पिता और अन्य रिश्तेदारों को काल किया।
Advertisements