30 साल की एक लड़की अपने लिए दूल्हा ढूंढ रही है, लेकिन उसकी अजीब डिमांड सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स के तोते उड़ गए हैं. आलम ये है कि कुछ लोगों ने यह तक कह दिया कि ‘फिर तो सिंगल ही रह जाओगी दीदी.’ दरअसल, अखबार में दिया वैवाहिक विज्ञापन एक स्क्रीनशॉट इन दिनों सोशल साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर खूब चर्चा में है. इसमें लड़की ने होने वाले पार्टनर को लेकर अजीब शर्तों की लिस्ट दे रखी है, जिसे पढ़कर नेटिजन्स दंग रह गए हैं. यकीन मानिए, विज्ञापन देखकर आपका भी दिमाग चकरा जाएगा.
वैवाहिक विज्ञापन के वायरल स्क्रीनशॉट के अनुसार, लड़की ने खुद को फेमिनिस्ट बताते हुए अपनी उम्र 30 साल बताई है. उसे एक ऐसे वर की तलाश है, जिसकी उम्र 25 से 28 के बीच हो. वह दिखने में सुंदर और अट्रैक्टिव हो. इसके अलावा खुद का बिजनेस हो, गाड़ी बंगला और 20 एकड़ फार्महाउस वाला हो.
इसके पहले आप किसी नतीजे पर पहुंचे, विज्ञापन अभी खत्म नहीं हुआ है. मैट्रिमोनियल ऐड में यह भी कहा गया है कि उसे खाना बनाना भी आना चाहिए. यह भी हिदायत दी है कि फार्ट और डकार मारने वाले लड़के दूर रहें. मजेदार बात ये है कि शर्तों की लिस्ट की शुरुआत यह कहकर की गई है कि लड़की हाइली एजुकेटेड है और पूंजीवाद के खिलाफ सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही है.
30-year-old feminist woman, working against capitalism requires a 25-year-old wealthy boy with a well-established business.
Koi Ho tou batana 😀 pic.twitter.com/7YVPnmMMfT
— Rishi Bagree (@rishibagree) November 24, 2024
‘ऐड में भी प्रैंक करने लगे हैं लोग’
@rishibagree एक्स हैंडल से वैवाहिक विज्ञापन का स्क्रीनशॉट शेयर कर यूजर ने चुटकी लेते हुए कैप्शन में लिखा, कोई हो तो बताना. पोस्ट को लगभग डेढ़ लाख बार देखा जा चुका है, वहीं कमेंट बॉक्स में मजेदार टिप्पणियों की बौछार हो गई है. एक यूजर ने कमेंट किया, इनका दूल्हा 10 मिनट में पहुंचा दो जेप्टो भाई. दूसरे यूजर ने पूछा, यह कोई मीम है या सच में ऐसा वैवाहिक विज्ञापन छपा है. तीसरे यूजर ने लिखा, फिर तो सिंगल ही रह जाओगी दीदी. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, लगता है पूंजीवाद से लड़ने के लिए ‘दीदी’ को पैसों की जरूरत है. एक और यूजर ने कहा, लोग ऐड में भी प्रैंक करने लगे हैं.