वॉटर पार्क का वीडियो देखकर चौंक गई लड़की, फिर दो सहेलियों में सरेआम होने लगी चाकूबाजी

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहाँ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने को लेकर 2 सहेलियों के बीच चाकूबाजी हो गई. यह घटना माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित कठौंदा तालाब के समीप हुई, जहां दोनों मिलने पहुंचीं तथा कुछ देर पश्चात् आपस में भिड़ गईं. दोनों ने फिल्मी अंदाज में एक-दूसरे पर चाकू से कई हमले किए. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस ने बताया, अधारताल कंचनपुर की रहने वाली दो सहेलियां वाटर पार्क गई थीं. इस के चलते एक सहेली को संदेह हुआ कि दूसरी ने मोबाइल पर उसका प्राइवेट वीडियो बना लिया है तथा उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रही है. इसी बात को लेकर लड़की ने सहेली को मिलने के लिए फोन किया तो उसने कहा कि वह अपनी किसी दोस्त के घर आई है. फिर लड़की ने उसे कठौंदा तालाब के पास मिलने के लिए बुलाया. कॉल आने के पश्चात् लड़की अपनी अन्य सहेली को लेकर वहां पहुंची. इस के चलते दोनों के बीच वीडियो बनाने को लेकर झगड़ा होने लगा. साथ में उपस्थित तीसरी लड़की ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराने की कोशिश की.

इस बीच कॉल करके बुलाने वाली लड़की ने पर्स से चाकू निकालकर अपनी सहेली पर हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ, अंगुली व पीठ पर गंभीर चोट आ गई. वहीं दूसरी लड़की ने भी चाकू निकालकर हमला कर दिया. चाकू के हमले से दोनों लड़कियां चोटिल हो गईं, दूसरी लड़की के पैर में घाव हुआ है. इस मामले की खबर प्राप्त होने पर पहुंची पुलिस ने चोटिल लड़की को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. एक लड़की ने बताया कि वह अपनी सहेली के साथ कुछ दिन पहले वाटर पार्क गई थी. वाटर पार्क के चेंजिंग रूम में उसने मेरे वीडियो बना लिए थे. वीडियो को दोस्तों के अतिरिक्त सोशल मीडिया पर वायरल कर रही थी. लड़की ने अपनी दूसरी सहेली पर अनैतिक काम करने का इल्जाम भी लगाया.

Advertisements
Advertisement