तीन दिन पहले श्योपुर से गायब हुई लड़की मिर्जापुर से हुई बरामद, आखिर क्या था शीतल का राज!

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की कोतवाली क्षेत्र के गांव मठेपुरा से करीब तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों के बीच अगवा हुई नाबालिग बालिका को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से सकुशल बरामद कर लिया है. नाबालिग बालिका ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि वह इंस्टाग्राम के जरिए दोस्त बनी मुस्कान के यहां अपना जन्मदिन मनाने के लिए मिर्जापुर चली गई थी. कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद पुलिस ने बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

पुलिस कंट्रोलरूम में इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी वीरेन्द्र जैन ने बताया कि ग्राम मठेपुरा निवासी नाबालिग बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों के बीच लापता हो गई थी. जिसकी रिपोर्ट पिता ने 26 अगस्त को कोतवाली थाने में दर्ज कराई और इंटरनेट इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्त बनी मिर्जापुर की मुस्कान पर संदेह व्यक्त किया। मामले मामले में में तत्काल गंभीरता दिखाते हुए कोतवाली टीआई सतीश सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित करते हुए संभावित स्थानों की ओर भेजी गई. साइबर तकनीक के जरिए उक्त नाबालिग बालिका को उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर निवासी मुस्कान के घर से सकुशल बरामद कर लिया.

इस दौरान बालिका ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि उसका कोई अपहरण नहीं हुआ, बल्कि वह अपनी फ्रेंड के यहां मिर्जापुर अपना जन्म मनाने के लिए घर वालों को बताए बिना आ गई थी। बता दें कि मुस्कान पहले दो बार मठेपुरा आकर आ चुकी है। इस मामले में कोतवाली टीआई सतीश सिंह चौहान के अलावा उप निरीक्षक प्रदीप तोमर, एएसआई शीतेन्द्र सिंह, प्रआ अवधेश कुमार, अंसार खान, महिला आरक्षक रिषिका शर्मा, आरक्षक राधेश्याम शर्मा तथा साइबर सेल टीम की अहम भूमिका रही है.

बच्चों पर रखें नजर

श्योपुर एसपी वीरेन्द्र जैन ने इस तरह का कोई मामला दोबारा सामने न आए, इसके लिए जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि बच्चे सोशल मीडिया पर क्या कर रहे है, इस पर घर के समझदार लोगों को नजर रखने की जरूरत है। उनके घर पर रूकने वाला बाहर का व्यक्ति कौन है और कहां का है, इसकी भी जानकारी होना जरूरी है। मिर्जापुर की मुस्कान मठेपुरा में दुलीचंद माहौर के घर आकर उसकी बेटी की फ्रेंड बनकर रूक चुकी है, लेकिन परिवार के लोगों को मुस्कान के बारे में कोई ज्यादा जानकारी ही नहीं थी। यह बात परिजनों की गंभीर अनदेखी को उजागर करती है.

 

Advertisements
Advertisement