सुल्तानपुर: प्रेम प्रसंग में एक युवक ने प्रेमिका के सामने ब्लेड से अपना गला काट लिया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. घटना कोतवाली नगर के कुड़वार नाका स्थित ओवर ब्रिज ई नीचे की है. जानकारी के अनुसार कुड़वार थाना अंतर्गत अलीगंज रोड निवासी बादल (26वर्ष) पुत्र राजेंद्र पाल सूरत में एक कंपनी में काम करता था. वही पर कुड़वार थाना अंतर्गत एक महिला भी काम करती थी. महिला शादी शुदा है उसके दो बच्चे हैं. उसने घर से बाहर जॉब का रास्ता पति की मौत के बाद चुना. लेकिन बच्चों की मोहब्बत में वो वहां से लौट आई और यहां मॉल में काम करने लगी.
सूरत में काम के दौरान वो बादल को दिल दे बैठी थी. ऐसे में बादल अपने दोस्त के साथ अयोध्या दर्शन करने पहुंचा और वहां से वो सुल्तानपुर प्रेमिका से मिलने पहुंचा. प्रेमिका ने बताया वो साथ चलने की जिद कर रहा था मैंने मना किया तो उसने हाई वॉल्टेज ड्रामा किया. उसने जेब में ब्लेड रख रखा था. जब प्रेमिका साथ चलने को राजी नहीं हुई तो उसने ब्लेड से स्वयं को काट लिया.
यह सब देखकर प्रेमिका दंग रह गई. जैसे तैसे वो प्रेमी को लेकर अस्पताल पहुंची जहा उसका इलाज चल रहा है. नगर कोतवाली पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दिया है.